Qutub Minar Dispute: कुतुब मीनार में नमाज पढ़ने की इजाजत पर HC ने किया सुनवाई से इनकार

Qutub Minar Dispute: कुतुब मीनार में नमाज पढ़ने की इजाजत पर HC ने किया सुनवाई से इनकार
X
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित कुतुबमीनार (Qutub Minar) की मस्जिद (Masjid) में नमाज पर रोक फिलहाल जारी रहेगी। दिल्ली हाई कोर्ट की अवकाश पीठ ने सोमवार को कुतुब मीनार परिसर में स्थित मस्जिद में नमाज अदा करने पर रोक लगाने के एएसआई (ASI) के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है।

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित कुतुबमीनार (Qutub Minar) की मस्जिद (Masjid) में नमाज पर रोक फिलहाल जारी रहेगी। दिल्ली हाई कोर्ट की अवकाश पीठ ने सोमवार को कुतुब मीनार परिसर में स्थित मस्जिद में नमाज अदा करने पर रोक लगाने के एएसआई (ASI) के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है।

बता दें कि कुतुब मीनार परिसर स्थित मस्जिद में नमाज अदा करने पर लगी रोक को हटाने के लिए पिछले दिनों एक वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दायर की थी। वहीं 15 मई को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) ने मस्जिद में नमाज अदा करने पर रोक लगा दी थी। एएसआई (ASI) ने यहां नमाज अदा करने वाले लोगों से अनुमति पत्र या इससे जुड़ा कोई अन्य दस्तावेज मांगा था, जो वे नहीं दे सके।

इसके बाद यहां स्थित मुगलकाल की मस्जिद में नमाज पढ़ना बंद कर दिया गया। विवाद बढ़ने के बाद एएसआई ने यह फैसला लिया। इस मस्जिद से सटे कुतुब मीनार और कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद (Quwwat-ul-Islam Masjid) हैं, बता दें कि कुछ संगठनों ने साकेत कोर्ट (Saket Court) में याचिका दायर कर कहा था कि मुगल आक्रमणकारियों ने 27 हिंदू और जैन मंदिरों को नष्ट कर कुतुब मीनार परिसर में कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण कराया था, जिनके अवशेष और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां आज भी वहां मौजूद हैं।

Tags

Next Story