दिल्ली में कोरोना के बीच मच्छरों से फैल सकती है गंभीर बीमारियां, हाईकोर्ट ने जताई चिंता

दिल्ली में कोरोना के बीच मच्छरों से फैल सकती है गंभीर बीमारियां, हाईकोर्ट ने जताई चिंता
X
मच्छरों की समस्या पर चिंता जताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा कि यदि तत्काल स्थिति पर नियंत्रण नहीं किया गया तो कोविड-19 महामारी के बीच, रोगवाहक जंतुओं से फैलने वाली बीमारियां बढ़ सकती हैं जिससे स्थिति और विकट हो सकती है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना (Delhi Coronvirus) के बीच मच्छरों (Mosquitoes) से भी बीमारियां बढ़ने (Serious Diseases) की जताई गई है। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने इस संबंध नाराजगी जताई है। साथ ही दिल्ली सरकार (Delhi Government) और तीनों नगर निगमों (MCD) को आदेश जारी किया है कि मच्छरों की समस्या को दूर करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में रिपोर्ट दें साथ ही आने वाले दिनों में इसे लेकर क्या तैयारी है वो भी साझा करें। मच्छरों की समस्या पर चिंता जताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा कि यदि तत्काल स्थिति पर नियंत्रण नहीं किया गया तो कोविड-19 महामारी के बीच, रोगवाहक जंतुओं से फैलने वाली बीमारियां बढ़ सकती हैं जिससे स्थिति और विकट हो सकती है।

न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की एक पीठ ने दिल्ली में मच्छरों की समस्या पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा कि महामारी के मद्देनजर दिल्ली सरकार तथा निकाय संस्थाओं द्वारा उठाए गए कदम पर्याप्त नहीं हैं। अदालत ने दिल्ली सरकार, तीनों नगर निगम, दिल्ली छावनी और नई दिल्ली नगर परिषद को निर्देश दिया कि वे मच्छरों की समस्या के निदान के लिए उठाए गए कदमों और भावी कार्रवाई पर अपनी स्थिति रिपोर्ट पेश करें। मामले की अगली सुनवाई मुख्य न्यायाधीश कीअध्यक्षता वाली पीठ के सामने 28 मई को होगी।

मच्छरों की समस्या को दूर करने के कदमों पर जताई नाराजगी

न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की एक पीठ ने दिल्ली में मच्छरों की समस्या पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा कि महामारी के मद्देनजर दिल्ली सरकार तथा निकाय संस्थाओं द्वारा उठाए गए कदम पर्याप्त नहीं हैं। अदालत ने दिल्ली सरकार, तीनों नगर निगम, दिल्ली छावनी और नई दिल्ली नगर परिषद को निर्देश दिया कि वे मच्छरों की समस्या के निदान के लिए उठाए गए कदमों और भावी कार्रवाई पर अपनी स्थिति रिपोर्ट पेश करें।

Tags

Next Story