दिल्ली IED केस : गाजीपुर और सीमापुरी में एक ही शख्स ने रखा विस्फोटक, पुलिस की NCR समेत 4 राज्यों में छापेमारी जारी

दिल्ली IED केस : गाजीपुर और सीमापुरी में एक ही शख्स ने रखा विस्फोटक, पुलिस की NCR समेत 4 राज्यों में छापेमारी जारी
X
आईईडी के मामले (IED cases) की जांच कर रही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पाया है कि गाजीपुर मंडी (Ghazipur Mandi) और पुरानी सीमापुरी इलाकों (Old Seemapuri areas) में मिले आईईडी की डिजाइन और इनमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री एक ही है।

आईईडी के मामले (IED cases) की जांच कर रही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पाया है कि गाजीपुर मंडी (Ghazipur Mandi) और पुरानी सीमापुरी इलाकों (Old Seemapuri areas) में मिले आईईडी की डिजाइन और इनमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री एक ही है। पुलिस का मानना है कि मेट्रो स्टेशन (metro station) से बरामद की गई चोरी की बाइक दोनों जगहों के पास मिली है।

इस मामले की जांच कर रहे जांचकर्ताओं (investigators) का कहना है कि एक ही महीने के अंदर इन दोनों जगहों पर आईईडी रखने वाला शख्स एक ही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (senior police officers) ने कहा कि उत्तर प्रदेश के निवासी होने का दावा करने वाले दो संदिग्धों (two suspects) के स्केच बनाए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द उनकी पहचान करने और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली में दोनों जगहों से मिले विस्फोटक दो महीने पहले पंजाब से बरामद किए गए विस्फोटकों के समान थे। अधिकारी ने कहा कि पंजाब और दिल्ली के पुरानी सीमापुरी और गाजीपुर से बरामद विस्फोटक समान बनावट और डिजाइन के थे। पंजाब में बरामद विस्फोटक हल्के वजन के थे। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि हम पाकिस्तान (pakistan) की आईएसआई (ISI) के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं कर सकते।

वही दिल्ली पुलिस (delhi police) की ओर से रविवार को दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में छापेमारी (two suspectstwo suspects) की गई है। इस मामले में पुलिस ने एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में करीब 15 जगहों पर छापेमारी की है। हालांकि इस मामले में पुलिस टीम ने मकान मालिक समेत छह लोगों से भी पूछताछ की है।

Tags

Next Story