Delhi: Loan App से 2,000 लोगों से 350 करोड़ की ठगी, स्पेशल सेल की IFSO ने 6 को दबोचा

दिल्ली स्पेशल सेल (Delhi Special Cell) की आईएफएसओ यूनिट (IFSO Unit) ने देशभर में करीब दो हजार लोगों से 350 करोड़ की ठगी का खुलासा किया है। रैकेट में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ठगी का यह धंधा चीनी लोन एप कैश एडवांस के जरिये किया जा रहा था। शुरुआत में कम ब्याज पर शॉर्ट-टर्म लोन देने के बहाने लोगों को जाल में फंसाया जाता था और बाद में उनसे जबरन वसूली भी की जाती थी। ठगी की रकम क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) के जरिए विदेश भेजने की बात भी जांच में सामने आई है। ठगों के पास से 15 डेबिट कार्ड, एक लैपटॉप, सात मोबाइल बरामद हुये हैं। इनके बैंक खातों में मौजूद 60 लाख रुपए फ्रीज भी करवाये गये हैं।
मॉडल टाउन निवासी ने दी थी शिकायत
डीसीपी प्रशांत गौतम (DCP Prashant Gautam) ने बताया कि आरोपियों में सूरत गुजरात निवासी मुस्ताजाब गुलाम मोहम्मद नवीवाला (Mustajab Ghulam Mohammad Naviwala), अनीसभाई अशरफ भाई विंची, नादिया पश्चिम बंगाल निवासी गोकुल बिस्वास और दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी अशोक, बलवंत व महिपाल निवासी नितिन है। मॉडल टाउन निवासी जय गोयल ने ब्लैकमेलिंग व जबरन वसूली को लेकर शिकायत दी थी। बताया गया था कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिये लोन एप कैश एडवांस के बारे में पता लगा था। कम ब्याज दरों पर शॉर्ट-टर्म लोन ले लिया। उन्होंने बाद में लोन अदा भी कर दिया। लेकिन जालसाजों ने उनके मोबाइल एक्सेस लेकर उनके फोटो से छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उनसे मोटी रकम वसूल ली गई।
दिल्ली में अलग अलग जगहों पर रेड
दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। बैंक खातों की जांच में पता लगा कि आरोपियों ने कई फर्जी कंपनियां बना रखी हैं। रकम उनके खातों में ट्रांसफर कर किप्टो करेंसी में बदल विदेश भेजी जाती थी। आरोपियों के बारे में पता लगने के बाद पुलिस ने सूरत, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में अलग-अलग जगह रेड कर उन्हें दबोच लिया। चीनी लोन एप कंपनियों में काम कर चुका नितिन रुपयों को ठिकाने लगाने का काम करता था।
जहां कम ब्याज दर पर लोन देने का झांसा
आरोपियों से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गैंग लोन एप का विज्ञापन सोशल मीडिया पर देता था। जहां कम ब्याज दर पर लोन देने का झांसा दिया जाता था। लोन की प्रक्रिया के दौरान आरोपी पीड़ित के मोबाइल का निजी डाटा एक्सेस कर लेते थे। इसके बाद वे पीड़ित के फोटो से छेड़छाड़ कर उसे अश्लील बना देते और उन्हें ब्लैकमेल कर लाखों रुपए वसूल लेते थे। पुलिस को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से ही आरोपियों के खिलाफ 102 शिकायतें मिली है। वहीं देशभर की शिकायतों का आंकड़ा 1977 है।
ये भी पढ़ें...Delhi: फर्जी ट्रेलर लॉन्च कर फिल्म उद्योग में निवेश के नाम पर ठगी, 47 लोगों को 3.5 करोड़ का चूना, गिरफ्तार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS