पिछले 6 महीने में दिल्ली एयरपोर्ट से 600 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स पकड़ी गई, दो भारतीय समेत 20 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कस्टम विभाग (Custom Department) ने पिछले छह महीनों में बड़ी कामयाबी मिली है। क्योंकि दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi International Airport) पर अब तक 600 करोड़ से भी ज्यादा की कीमत की ड्रग्स बरामद (Seized Drugs Worth 600 Crores) की गई है। इससे गैर कानूनी तरीके से देश में लाने का प्लान किया जा रहा था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर 2020 से जून 2021 के बीच 14 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 20 आरोपी को गिरफ्तार (20 Accused Arrested) किया गया हैं। आरोपियों में ज्यादातर विदेशी ही पकड़े गए हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी 18 विदेशियों में से छह अफगान जबकि 12 अफ्रीकी देशों उगांडा, जाम्बिया, केन्या, तंजानिया, मलावी और दक्षिण अफ्रीका से हैं। इस संबंध में करीब 86 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई जिसकी कीमत 600 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। आपको बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा सख्ती बरतने के बाद कार्रवाई की गई है। वहीं एक दूसरे मामले, दिल्ली के पॉश इलाके में हेरोइन बनाने की इकाई का पर्दाफाश किया गया है।
इस कार्रवाई में चार अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मामले का खुलासा होने पर दिल्ली पुलिस थाना प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। आपको बात दें पंजाब पुलिस ने दिल्ली के नेब सराय पुलिस स्टेशन के इलाके में आने वाले एक फार्म हाउस पर छापेमारी कर करोड़ों की ड्रग्स की खेप बरामद की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS