जहांगीरपुरी हिंसा से पहले का सामने आया ये CCTV फुटेज, आधी रात को ही दंगाइयों ने कर ली थी तैयारी!, देखें वीडियो

जहांगीरपुरी हिंसा से पहले का सामने आया ये CCTV फुटेज, आधी रात को ही दंगाइयों ने कर ली थी तैयारी!, देखें वीडियो
X
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। हिंसा से एक दिन पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग लाठियां जमा कर रहे हैं।

दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी हिंसा (जहांगीरपुरी हिंसा) मामले में एक नया खुलासा हुआ है। बुधवार को सोशल मीडिया पर हिंसा से पहले एक सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) सामने आया है, जिसमें हनुमान जयंती से पहले रात को कुछ लोग लाठियां जमा कर रहे हैं। ये वीडियो 15 अप्रैल की रात का है। वहीं इस मामले में अब तक पुलिस ने 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। हिंसा से एक दिन पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग लाठियां जमा कर रहे हैं। 15 अप्रैल के एक सीसीटीवी की ये फुटेज रात 2 बजकर 11 मिनट का बताया जा रहा है। आप सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं कि कैसे कुछ लोग हमले के लिए लाठियां इकट्ठा करते दिख रहे हैं।


वीडियो में लाठी, डंडे और पत्थरों से लैस कुछ लोग सी-ब्लॉक के पास जमा हुए देखे जा सकते हैं। जहां शनिवार शाम को हिंसा हुई थी। 16 अप्रैल को उत्तर पश्चिमी दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा की जांच जारी है। सूत्रों ने बताया कि हिंसा को लेकर साजिश के संभावित सबूत मिले हैं।

वहीं जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार शेख की फोन कॉल डिटेल्स भी सामने आई हैं। फुटेज में जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान 16 अप्रैल को हुए दंगे के कथित षड्यंत्रकारियों को देखा जा सकता है। ऐसे में आशंका जताई गई है कि किसी बात को लेकर पहले से साजिश रची गई थी। इस मामले को सुनियोजित बताया जा रहा है। फिलहाल, दिल्ली पुलिस लोगों से लगतार शांति बना रखने की अपील कर रही है, कई इलाकों में मार्च भी किया जा रहा है।

Tags

Next Story