Delhi में गहराया पेयजल संकट, इन इलाकों में दो दिन तक रहेगी दिक्कत, पढ़िए वजह

Delhi में गहराया पेयजल संकट, इन इलाकों में दो दिन तक रहेगी दिक्कत, पढ़िए वजह
X
दिल्ली जल बोर्ड ने ट्वीट कर बताया है कि आज और कल दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। जल बोर्ड से सभी से पानी को पहले पहले ही स्टोर कर लेने और विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग करने का आग्रह किया है।

त्योहार के समय पर (At Festival Time) बढ़ते प्रदूषण (Pollution) से जूझ रहे दिल्ली (Delhi) वासियों को अब पानी की किल्लत (water shortage) से भी जूझना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के अनुसार राजधानी के कई इलाकों में आज और कल यानी गुरुवार और शुक्रवार को पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी नहीं रहेगी। DJB ने ट्वीट (Tweet) कर इस बात की जानकारी दी है। DJB ने बताया है कि एक जगह पाइपलाइन की मरम्मत के चलते और दूसरी जगह NCRTC परियोजना के लिए पाइप नेटवर्क के इंटरकनेक्शन और मरम्मत का काम होने के चलते कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

कई इलाकों में नहीं आएगा पानी, इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

इंटरकनेक्शन (Interconnection) और मरम्मत के काम के चलते कई इलाकों में आज शाम से कल सुबह तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा कई इलाकों में पानी की आपूर्ति कम प्रेसर के साथ होगी। काम खत्म होने के बाद कल दोपहर से पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चालू हो जाएगी। पानी की किल्लत के चलते दिल्ली वासियों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए DJB ने पानी को पहले ही स्टोर कर लेने और विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग करने का आग्रह किया है। इस दौरान किसी को कोई दिक्कत होती है, तो इसके लिए DJB ने अपना हेल्पलाइन नंबर 1916 भी जारी किया है। इसके अलावा अलग-अलग इलाकों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) जारी किए गए हैं।

इस वजह से बाधित रहेगी आपूर्ति

ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) में बाला साहिब गुरूद्वारा के पास बारापुला नाले में NCRTC परियोजना के लिए पाइप नेटवर्क के इंटरकनेक्शन और मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। इसके चलते कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा कई इलाकों में पानी कम प्रेसर के साथ भी आएगा। DJB के अनुसार इससे प्रभावित रहने वाले इलाकों में सरायकाले खां, अमर कॉलोनी, पंचशील पार्क, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, कोटला मुबारकपुर, सरिता विहार, कालकाजी एक्सटेंशन, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, डियर पार्क, गीतांजलि ,जसोला, मालवीय नगर, श्रीनिवासपुरी, मदनपुर खादर, जी के दक्षिण, छतरपुर, जैतपुर, अपोलो अस्पताल और आसपास के इलाके शामिल हैं।

इन इलाकों में रहेगी दिक्कत

वजीराबाद वाटर वर्क्स के 40 MGD संयंत्र से जुड़ी 900 MM की पंजाबी बाग मेन पाइप लाइन की मरम्मत के कारण गोपालपुर, DDA SFS फ्लैट मुखर्जी नगर, आजादपुर पुलिस स्टेशन, गुजरावाला टाउन क्षेत्र, JJ क्लस्टर आजादपुर मंडी, शालीमार बाग क्षेत्र, वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र और मेट्रो स्टेशन के पास, लॉरेंस रोड और पंजाबी बाग पंपिंग स्टेशन और उनके आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति आज शाम से कल सुबह तक बाधित रहेगी।


Tags

Next Story