जल संकट : दिल्ली में आज कई इलाकों में रहेगी पानी की किल्लत, जल बोर्ड ने ट्वीट कर कही ये बात

जल संकट : दिल्ली में आज कई इलाकों में रहेगी पानी की किल्लत, जल बोर्ड ने ट्वीट कर कही ये बात
X
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Jal Board) में शुक्रवार को कई इलाकों में पेयजल की सप्लाई (Supply of Drinking Water) ठप रहेगी। इन क्षेत्रों में चंद्रावल स्थित वाटर वर्क्स (Water Works at Chandrawal) से पेयजल की आपूर्ति की जाती है।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Jal Board) में शुक्रवार को कई इलाकों में पेयजल की सप्लाई (Supply of Drinking Water) ठप रहेगी। इन क्षेत्रों में चंद्रावल स्थित वाटर वर्क्स (Water Works at Chandrawal) से पेयजल की आपूर्ति की जाती है। यहां दोनों प्लांट के बीच आज इंटरकनेक्शन (Interconnection) किया जाएगा। इसलिए यह प्लांट बंद रहेगा।

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक चंद्रावल स्थित दोनों जल शोधन संयंत्रों (Water Treatment Plants) में उत्पादन शुक्रवार को बंद रहेगा। इसके चलते नई दिल्ली के तमाम इलाकों के अलावा उत्तरी दिल्ली में सिविल लाइंस, मध्य दिल्ली में हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर और करोल बाग, पहाड़गंज पुराना और नया राजिंदर नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम) बलजीत नगर, प्रेम शहर, इंद्रपुरी और उनके आसपास के इलाकों में पेयजल आपूर्ति नहीं होगी।

इसके साथ ही दिल्ली कैंट और दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को पानी नहीं आएगा। जल बोर्ड द्वारा इन क्षेत्रों के लोगों को जानकारी दी गयी है कि आज पेयजल की सेवा बंधित रहेगी। जिसके कारण वे अपनी आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी इकट्ठा कर लें। पानी की कमी होने पर वे टैंकर (Receive Tankers) मंगवा सकते हैं। जल बोर्ड ने प्रभावित क्षेत्रों के आसपास के पंपिंग स्टेशनों (Pumping Stations) पर टैंकरों की व्यवस्था की है।

Tags

Next Story