दिल्ली में पानी की किल्लत जारी, अब इन इलाकों में ठप रहेगी पेयजल की सप्लाई

देश की राजधानी दिल्ली (capital delhi) में पानी समस्या (water problem) रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच एक बार फिर सोमवार को (यानी कल) दिल्ली के कई इलाकों में पेयजल की सप्लाई ठप रहेगी। जिससे कई लोगों को इस परेशनी का सामना करना पड़ेगा। रोहिणी सेक्टर-7 ,डी-15 सेक्टर, सेक्टर 23, सेक्टर 24 में वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम (annual flushing program) के कारण 28 फरवरी को जलापूर्ति बाधित रहेगी।
दिल्ली जल बोर्ड (delhi jal board) ने इसकी जानकारी दी। जल बोर्ड ने जनता से अपील करते हुए कहा कि रोजाना के खर्चे के लिए पर्याप्त पानी एक दिन पहले ही जमा कर लें, ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। वहीं 28 फरवरी यानि सोमवार को कुछ इलाकों में लो प्रेशर (low pressure) के साथ पानी उपलब्ध होगा। ऐसे में ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ सकता है।
Due to annual flushing program at Pkt 23 Sec 24 Rohini and D-15 SECTOR-7 ROHINI , water supply will be affected/available at low pressure on 28.02.2022. Residents are advised to store a sufficient quantity of water in advance as per requirement. #DJBWaterAlert pic.twitter.com/Yi5nUGHQkv
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) February 26, 2022
हालांकि लोगों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (helpline number) भी जारी किया गया है। अधिकारियों ने दावा करते हुए कहा कि अगर किसी इलाकों से पानी टैंकर के लिए कॉल आता है तो उसके लिए तुरंत मदद का प्रावधान किया जाएगा।
वहीं, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को भी जलापूर्ति प्रभावित (water supply affected) रही। जल बोर्ड ने लोगों से पानी बचाने का अनुरोध करने के साथ ही जरूरत पड़ने पर टैंकरों को मंगवाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था। फिलहाल हेल्पलाइन नंबरों पर 1916 और 180011711 पर कॉल कर जरूरत पड़ने पर पानी का टैंकर मंगवाया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS