Delhi Fire: दिल्ली की कमला मार्केट में लगी भीषण आग, मौके पर फायर की कई गाड़ियां

Delhi Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की कमला मार्केट (Kamla Market) इलाके में भीषण आग लगने की सूचना मिली है। इसकी सूचना पुलिस (Police) और दमकल विभाग (Delhi Fire) को दी गई। सूचना पाकर मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, आग लगने के कारणों की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा किसी के हताहत होने की भी कोई जानकारी नहीं है।
#WATCH | Fire broke out at Kamla Market in Delhi. Several fire tenders on the spot. Fire has been brought under control: Delhi Fire Service pic.twitter.com/XoKZJyIu1n
— ANI (@ANI) June 10, 2023
दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने फिलहाल लोगों के आने-जाने पर रोक लगाई है। पुलिस और दमकल विभाग आग के लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि कमला मार्केट में आग की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते मौके पर फायर की कई गाड़ियों को भेजा गया। उन्होंने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है। इसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही घटना में किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS