कंझावला केस में नया खुलासा, आरोपियों को पता था कार के नीचे फंसी है लड़की, लेकिन...

कंझावला केस में नया खुलासा, आरोपियों को पता था कार के नीचे फंसी है लड़की, लेकिन...
X
कंझावला में हुई दर्दनाक घटना में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान कबूल किया कि वह जानते थे कि अंजलि उनकी कार के नीचे फंसी हुई है।

नए साल की रात दिल्ली (Delhi Crime) के कंझावला (Kanjhawala Case) में हुई दर्दनाक घटना में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच इस मामले में एक जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि आरोपियों को पता था कि कार के नीचे लड़की फसी हुई है। आरोपियों ने पुलिस (Delhi Police) पूछताछ के दौरान कबूल किया कि वह जानते थे कि अंजलि (Anjali Case) उनकी कार के नीचे फंसी हुई है लेकिन वह डर के मारे गाड़ी दौड़ाते रहे।

इस दौरान कंझावला तक के रास्ते में उन्होंने कई बार यू-टर्न लिया। पुलिस के मुताबिक उन्हें (आरोपियों) डर था कि अगर लड़की को कार से बाहर निकाला तो हत्या का केस लग जाएगा. वे इस मामले में बुरी तरह फंस जाएंगे, इसलिए हादसे के बाद आरोपी ने लड़की को कार के नीचे से निकालने की कोशिश नहीं की।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह बहुत डर गए थे, इसलिए बार-बार गाड़ी घुमाए जा रहे थे। उन्हें कहा हमें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि कहां जाए। वे लड़की के कार से निकलने तक इंतजार करते रहे और गाडी चलाते रहे। आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि तेज म्यूजिक सिस्टम के बारे में हमें जो कहानी पुलिस को बताई थी वह झूठी थी।

बता दें 31 दिसंबर की रात करीब 1.30 बजे कंझावला इलाके में अंजलि का एक्सीडेंट (Kanjhawala Road Accident Case) हो गया था। कार में सवार 5 युवकों ने अंजलि की स्कूटी में टक्कर मार दी थी। जिसके कारण वह कार नीचे फस गई थी। जिसके बाद आरोपी लड़की को 12 किमी तक घसीटते ले गए। जिससे उनकी मौत हो गई।

Tags

Next Story