Delhi Cabinet: केजरीवाल सरकार के कैबिनेट में फेरबदल, आतिशी को मिला वित्त मंत्रालय

Delhi Cabinet: केजरीवाल सरकार के कैबिनेट में फेरबदल, आतिशी को मिला वित्त मंत्रालय
X
Delhi Cabinet: दिल्ली सरकार ने अपनी कैबिनेट (Delhi Cabinet) में फेरबदल किया है। दिल्ली सरकार ने आतिशी (Atishi) को वित्त और राजस्व विभाग की भी जिम्मेदारी दी है। इसको लेकर उपराज्यपाल ने भी अपनी मुहर लगा दी है।

Delhi Cabinet: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार ने अपनी कैबिनेट (Delhi Cabinet) में फेरबदल किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आतिशी (Atishi) को वित्त और राजस्व विभाग की भी जिम्मेदारी दी है। इसको लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी अपनी मुहर लगा दी है। बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 4 दिन पहले एलजी को फाइल भेजी दी, जिसे आज मंजूरी दे दी गई है।

वहीं, एलजी कार्यालय राजनिवास की तरफ से इस मामले में कहा गया था कि फाइल पर बुधवार को हस्ताक्षर किए गए और सरकार को वापस भेज दी गई। बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल में जाने के बाद इसी साल दिल्ली सरकार ने अपनी कैबिनेट में आतिशी और सौरभ भारद्वाज को शामिल किया था।

यह भी पढ़ें:- Haribhoomi Explainer: CM केजरीवाल के आवास का होगा CAG ऑडिट, AAP ने कहा- हार के डर से बौखलाई भगवा पार्टी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस साल मार्च में ही आतिशी को विभाग शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म विभाग की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बाद अब उन्हें वित्त मंत्रालय भी दे दिया है।

बता दें कि दिल्ली कैबिनेट में अभी वर्तमान समय में मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत 7 मंत्री हैं। इसमें इमरान हुसैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, राज कुमार आनंद, सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना शामिल हैं। वहीं, इससे पहले मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी कैबिनेट के मंत्री थे, लेकिन जेल जाने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था।

दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) को वर्तमान समय में स्वास्थ्य, पानी, शहरी विकास, सेवाएं और उद्योग समेत कई जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, आतिशी मार्लेना (Aatishi Marlena) को महिला विकास, शिक्षा, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग जैसे मंत्रालयों का जिम्मा मिला हुआ है। अब उन्हें वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसके अलावा राजकुमार आनंद को समाज कल्याण, श्रम और रोजगार जैसे अहम मंत्रालय दिए गए हैं। कैलाश गहलोत को कानून, परिवहन, और गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी हुई है। इस फेरबदल से पहले वित्त विभाग कैलाश गहलोत के पास ही था। इमरान हुसैन को खाद्य आपूर्ति व चुनाव मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। गोपाल राय को विकास, पर्यावरण व वन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Tags

Next Story