Delhi Fire: लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां

Lajpat Nagar Fire: दिल्ली के लाजपत नगर में भीषण आग लग गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि ये आग मशहूर सेंट्रल मार्केट में लगी है। आनन-फानन में इसकी सूचना दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी गई। सूचना पाते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। पुलिस ने भी मौके पर मोर्चा संभाल लिया है। हालांकि, अभी तक पता नहीं चल सका है कि आग किस कारण से लगी है। इसके अलावा अभी किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं मिली है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Delhi | Fire broke out in a shop in the Central Market of the Lajpat Nagar area; 10 fire tenders were rushed to the spot.
— ANI (@ANI) May 29, 2023
(Pics source: Delhi Fire Service) pic.twitter.com/ZizIOO3997
17 मई को दिल्ली के शास्त्री पार्क में लगी थी आग
बता दें कि इससे पूर्व में भी दिल्ली के शास्त्री पार्क (Shastri Park) इलाके में सिलेंडर फटने (Cylinder Explosion) से भीषण आग लग गई थी। जानकारी के अनुसार, बुलंद मस्जिद के पास झुग्गियों में भीषण आग लगी थी। इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और दमकल की 11 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली थी।
इस संबंध में दमकल विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कि शास्त्री पार्क इलाके में एक झुग्गी में आग लग गई। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग को दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर 11 गाड़ियां भेजी गई। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी में विस्फोट के पीछे एलपीजी सिलेंडर में रिसाव की वजह सामने आई थी।
वहीं, इससे पहले 16 मई को दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में देर रात एक जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को करीब 9 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके साथ ही यहां करीब 150 से अधिक फायर की गाड़ियां लगी थी। आग लगने से इलाके में रातभर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
ये भी पढ़ें...Shastri Park में सिलेंडर फटने से लगी आग, फायर की 11 गाड़ियां मौजूद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS