Delhi: एलजी ने 10 हजार से ज्यादा होम गार्ड की भर्ती को दी हरी झंडी, सिविल डिफेंस को प्राथमिकता

Delhi: दिल्ली उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने आज सोमवार को एक बैठक में फैसला लिया कि राजधानी में 10 हजार से ज्यादा होम गार्ड की भर्ती की जाए। वहीं, दिल्ली पुलिस में कांस्टेबलों की नियुक्ति के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता के अनुरूप नामांकन के लिए न्यूनतम योग्यता भी दसवीं कक्षा से बढ़ाकर बारहवीं कक्षा कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, एलजी ने इन होम गार्ड भर्ती में सिविल डिफेंस वालंटियर्स (सीडीवी) को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। राजनिवास सचिवालय के अनुसार, सक्सेना ने होम गार्ड के चयन में अतिरिक्त क्रेडिट के माध्यम से सिविल डिफेंस वालंटियर्स को प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए कहा कि समय सीमा तय की जाए।
इसके अलावा एलजी ने निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के तहत निर्देश जारी की पूरी भर्ती प्रक्रिया की सीसीटीवी द्वारा वीडियोग्राफी की जानी चाहिए। यह भर्ती प्रक्रिया मार्च 2024 तक पूरी की जाएगी। एलजी कार्यालय के अनुसार, शारीरिक परीक्षण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अधिक टीमों और स्थानों को लगाकर संपूर्ण नामांकन प्रक्रिया को तेज गति से पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- BJP के खिलाफ EC पहुंची 'आप', केजरीवाल की छवि धूमिल करने का लगाया आरोप
होम गार्ड के तहत एक बार नामांकित होने के बाद, इन होमगार्ड स्वयंसेवकों को लगभग 25 हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे। सीडीवी को अवसर देने के लिए एक विशेष प्रावधान के रूप में अधिमान्य चयन के उद्देश्य से उन्हें 10 अतिरिक्त अंक प्रदान करने के संदर्भ में एक कोटा दिया जाए। जिला प्रशासन, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के प्रत्येक वरिष्ठ अधिकारी की 15 टीमें 10 स्थानों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता का आकलन करने के लिए बोर्ड के रूप में काम करेंगी। इससे चयन सुनिश्चित होगा और स्क्रीनिंग प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS