डीडीए ने उपराज्यपाल की बांसेरा परियोजना को बढ़ावा देने के लिए मांगे सुझाव

डीडीए ने उपराज्यपाल की बांसेरा परियोजना को बढ़ावा देने के लिए मांगे सुझाव
X
उपराज्यपाल वीके सक्सेना की पहल पर राजधानी में शुरू हुई बैंबू थीम पार्क के तहत बांसेरा परियोजना को और तेजी से आगे बढ़ाने की दिशा में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने लोगों से सुझाव मांगे हैं।

उपराज्यपाल वी के सक्सेना की पहल पर राजधानी में शुरू हुई बैंबू थीम पार्क के तहत बांसेरा परियोजना को और तेजी से आगे बढ़ाने की दिशा में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने लोगों से सुझाव मांगे हैं। बांसेरा दिल्ली की पहली ऐसी योजना है जिसमें राजधानी में भारी संख्या में बांस के पौधे लगाए गए है।

डीडीए ने इस योजना में ग्रीन बैम्बू कवर के तहत दिल्ली का पहला बहुउद्देशीय केंद्र बनाया जा रहा है। जिसमें बांस वृक्षारोपण, बांस सेटम और बांस से बनी संरचनाएं शामिल हैं। इसके लिए डीडीए ने विभिन्न आवेदकों से अपने सुझाव प्रस्तुत करने के लिए कहा है। परियोजना में यहां एक बैंबू कैफे का भी प्रस्ताव रखा गया था। जिसमें भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर बांस के पेड़ों के नीचे बैठने के स्थान के साथ ही बैंबू कैफे में कई अन्य सुविधाएं मिलेगी। जिसके तहत एक जगह पर बैठने की सुविधा प्रदान करने के लिए इस क्षेत्र को खासतौर पर डिजाइन किया गया है।

बता दें कि उपराज्यपाल ने दिल्ली के पहले बैंबू थीम पार्क बांसेरा की नींव अगस्त 2022 में ही रखी थी, जिसे यमुना खादर यानी बाढ़ क्षेत्र में बनाया जा रहा है। इस पार्क में असम से लाए गए 25 हजार से अधिक विशेष किस्म के बांस के पौधे लगाए जा रहे है। इस योजना का मूल उद्देश्य दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों को बढ़ाने के साथ ही बाढ़ क्षेत्रों की जैव विविधता को संरक्षित और समृद्ध रखने का है। उपराज्यपाल ने यहां 2.5 हेक्टेयर में एक जलाशय विकसित करने का निर्देश दिया था, जिसका काम पूरा कर लिया गया है और यह जलाशय बांसेरा का हिस्सा होगा। परियोजना में पूरे क्षेत्र को दो भागों में वर्गीकृत किया गया है। मुख्य रूप से ग्रीनवे जोन में बांस, जबकि मनोरंजन क्षेत्र और नदी के जल में होने वाले बांस लगाए जाएंगे। इसके लिए खासतौर पर बांस के पौधे खरीदे गए।

Tags

Next Story