Delhi Fire: दिल्ली के लिबासपुर में फैक्ट्री में लगी आग, 4 लोग घायल, फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां पहुंची

Delhi Fire: दिल्ली के लिबासपुर इलाके में आज एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसमें कम से कम चार लोग घायल हो गए हैं। इसके बाद इसकी जानकारी आनन-फानन में फायर बिग्रेड को दी गई और मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, आग किस वजह से लगी है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Four people injured in fire in a factory in Libaspur area; over 10 fire tenders rushed to the incident site: Delhi Fire Department
— ANI (@ANI) July 24, 2023
Also Read: Mukherjee Nagar Fire: कोचिंग सेंटर में आग पर दिल्ली HC का संज्ञान, पुलिस और MCD को नोटिस जारी
इससे पहले भी हुईं आग की घटनाएं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 15 जुलाई को दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक डीसीएम बिल्डिंग में आग लग गई थी। कनॉट प्लेस में डीसीएम बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर आग लगने के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए अभियान चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
इससे पहले 13 जुलाई को, ग्रेटर नोएडा में गौर सिटी 1 के पास एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई थी। यहां के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए थे, जहां से कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गैलेक्सी प्लाजा की तीसरी मंजिल से कूदते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, फायर बिग्रेड की टीम ने कुछ ही देर में आग पर नियंत्रण कर लिया था।
वहीं, बीते बुधवार को दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक कार सर्विस सेंटर में भीषण आग लगने से तकरीबन 20 गाड़ियां जलकर खाक हो गई। हालांकि, किसी भी व्यक्ति के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि आग शोरूम की पहली मंजिल पर लगी थी और तकरीबन दमकल विभाग की 19 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। और 19 दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS