CM अरविंद केजरीवाल के बाद उपराज्यपाल बैजल ने लगवाया कोविड-19 का टीका, वैक्सीन अभियान में आई तेजी

CM अरविंद केजरीवाल के बाद उपराज्यपाल बैजल ने लगवाया कोविड-19 का टीका, वैक्सीन अभियान में आई तेजी
X
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) एवं उनकी पत्नी माला भगत और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। बैजल और उनकी पत्नी ने नयी दिल्ली के तीरथ राम शाह अस्पताल और सिन्हा ने जम्मू के सरकारी चिकित्सकीय महाविद्यालय अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगवाया।

दिल्ली में कोरोना वैक्सीन अभियान (Delhi Corona Vaccination Drive) का दूसरा चरण जारी है। वहीं आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने एलएनजेपी (LNJP) में अपने माता-पिता के साथ कोरोना का टीका लिया। इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) एवं उनकी पत्नी माला भगत और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली।

बैजल और उनकी पत्नी ने नयी दिल्ली के तीरथ राम शाह अस्पताल और सिन्हा ने जम्मू के सरकारी चिकित्सकीय महाविद्यालय अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगवाया। सिन्हा ने टीका लगवाने के बाद कहा कि मैंने टीका लगवा लिया है। मैं टीका लगवाने के लिए पात्र सभी लोगों ने अपील करता हूं कि वे टीकाकरण कराएं। ये टीके सुरक्षित हैं और मैं ये टीके बनाने वाले वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे टीकाकरण को बाद भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां अपनाने में ढील नहीं बरतें।

सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज दी गई, उन्हें कोविशील्ड लगाई गई है। अरविंद केजरीवाल के साथ उनके माता-पिता को भी वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी मैंने और मेरे माता-पिता ने LNJP में वैक्सीन लगवाई। हमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। मैं सबसे अपील करता हूं कि सब लोग आगे आकर वैक्सीन लगवाएं, डरने की कोई बात नहीं है। आपको बता दें कि देश में एक मार्च से आरंभ हुए टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों तथा विभिन्न रोगों से ग्रस्त 45-59 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

Tags

Next Story