दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने AAP नेताओं पर लिया एक्शन, 48 घंटे में मांगा जवाब, इनको भेजा कानूनी नोटिस

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने AAP नेताओं पर लिया एक्शन, 48 घंटे में मांगा जवाब, इनको भेजा कानूनी नोटिस
X
विनय कुमार सक्सेना (Delhi Lt Governor VK Saxena) ने सोमवार को केजरीवाल की पार्टी नेताओं (AAP leaders) के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल के बीच चल रही खींचातानी के बीच विनय कुमार सक्सेना (Delhi Lt Governor VK Saxena) ने सोमवार को केजरीवाल की पार्टी नेताओं (AAP leaders) के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया। यह मामला खादी एवं ग्रामोद्योग अयोग के तत्कालीन अध्यक्ष रहे वीके सक्सेना पर आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

उपराज्यपाल ने मांगा नोटिस का जवाब

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर खादी और ग्रामाद्योग आयोग के अध्यक्ष रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता विधायक आतिशी, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह को कानूनी नोटिस भेजा है। साथ ही आप नेताओं से 48 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है।

बता दें कि ये नोटिस जैस्मिन शाह को भी भेजा है। जो दिल्ली सरकार में डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन की वाइस चेयरमैन हैं। इस नोटिस में एलजी सक्सेना ने नारों को लेकर आपत्ति जाताई है, जहां दिल्ली की विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया गया और ट्विटर पर #LG_Saxena_ko_Girftar_karo, #LG_Saxena_chor_hai हैशटैग भी चलाया गया।

जानें क्या है खादी घोटाला मामला

जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीते दिनों आरोप लगता हुए कहा था कि उपराज्यपाल सक्सेना ने साल 2016 में 1,400 करोड़ रुपये के पुराने नोट को बदलवाने के लिए अपने कर्मचारियों पर दबाव बनाया था। जब वह केवीआईसी के अध्यक्ष थे। दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने सक्सेना के इस्तीफे की मांग के अलावा सीबीआई और ईडी से मामले की जांच के लिए भी कहा था। इन पूरे आरोपों को एलजी सक्सेना ने मानहानि और झूठा बताया है। एलजी पर ये आरोप आप ने तब लगाए हैं जब वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के कई विभागों की फाइल खोलकर जांच के आदेश दिए। शराब नीति का घोटाला इसमें प्रमुख है।

Tags

Next Story