एलजी ने दिया केजरीवाल को जबाब, लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए कर रहे हैं काम

हरिभूमि न्यूज . नई दिल्ली: उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच चल रहा लेटर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को उपराज्यपाल ने गत दिनों मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा लिखे गए पत्र में लगाए आरोपों का जवाब देने के लिए एक पत्र लिखा है। इस पत्र में एलजी ने लिखा है कि मैं दिल्ली के लोगों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए काम कर रहा हुं। मेरे लिए दिल्ली की जनता सर्वप्रथम है, उनकी भलाई सबसे पहले है। एलजी ने सीएम केजरीवाल को जबाब देते हुए लिखा है कि राजधानी की जनता के लिए एक कर्तव्यनिष्ठ आवाज के रूप में मैं काम कर रहा हुं।
उन्होंने कहा कि सरकार के कार्य में बाधा डालने के आरोप बेबुनियाद है, क्योंकि मैं केवल जनता की भलाई के लिए समर्पित हुं। बता दें कि लंबे समय से दिल्ली के अधिकारों को लेकर राज निवास व सीएम के बीच टकराव खुलकर सामने आ चुका है। गाहे बगाहे सीएम केजरीवाल व उनके मंत्रियों, विधायकों तथा पार्टी के नेताओं की तरफ से एलजी निशाने पर रहते हैं। दोनों के बीच शीत युद्ध जैसे माहौल में पत्रों द्वारा आरोप प्रत्यारोप भी किसी से छिपा नहीं है। दोनों के बीच दस कदर मतभेद हैं कि हर शुक्रवार को राजनिवास में होने वाली बैठकों में भी महीनों से केजरीवाल नहीं पहुंचे। यहां तक की केजरीवाल को पत्र लिखकर राज निवास में मीटिंग के बुलाने के बाद भी केजरीवाल उसने मिलने राजनिवास नहीं गए। वहीं केजरीवाल व इनके पक्ष के नेता, मंत्री आदि भी समय समय पर उपराज्यपाल पर आरोप लगाते रहे है कि मिलने के लिए समय नहीं दे रहें है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS