Delhi Liquor Policy: सीबीआई के बाद मनीष सिसोदिया पर ईडी का शिकंजा, ED की पूछताछ शुरू

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले उन्हें सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, वहीं उन्हें जेल भेजने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी उन पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने भी आज मनीष सिसोदिया से पूछताछ शुरू कर दिया है। साथ ही दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अरुण रामचंद्र पिल्लई को गिरफ्तार कर लिया है।
ED करेगी सिसोदिया से पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय की टीम मंगलवार को तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम भी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है यानी की अगर सीबीआई के द्वारा जो मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें सिसोदिया को राहत मिल भी जाती है, तो भी उन्हें ईडी के शिकंजे में रहना होगा।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में भेजने का आदेश दिया था। दिल्ली की आबकारी नीति में पहले भी कई गिरफ्तारियों को अंजाम दिया जा चुका है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में आए गवाहों के बयान दिखाकर सिसोदिया से पूछताछ शुरू कर दी है।
दिल्ली आबकारी नीति में कई लोगों से हो चुकी पूछताछ
दिल्ली की आबकारी नीति में घोटाले की जांच के दौरान एक साउथ ग्रुप का नाम भी निकलकर सामने आया था। इस साउथ ग्रुप पर यह आरोप थे कि इस ग्रुप ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान किया है। साथ ही, जांच में यह खुलासा हुआ था कि इस साउथ ग्रुप में वाईएसआरसीपी के सांसद मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी और उनका बेटा मगुंता राघव रेड्डी और भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी के कविता शामिल थीं।
साथ ही, इन सभी नेताओं के काम की देखरेख अरुण रामचंद्र पिल्लई कर रहे थे। इसके अलावा ग्रुप से अभिषेक बोनपल्ली, सीए बुचीबाबू गोरंटला और पी शरद चंद्र रेड्डी का नाम भी सामने आया था। केसीआर की बेटी कविता के पूर्व सीए को बुचिबाबू गोरंटला को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS