Delhi Liquor Scam पर राघव चड्ढा बोले, 'मेरे खिलाफ फैलाई जा रही झूठी खबरें'

Delhi Liquor Scam पर राघव चड्ढा बोले, मेरे खिलाफ फैलाई जा रही झूठी खबरें
X
Delhi liquor policy case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा दर्ज की गई शिकायत में मुझे आरोपी के रूप में नामित किए जाने वाले समाचार लेख और रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। पढ़िये पूरा मामला...

Delhi liquor policy case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार जारी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब नीति मामले में मंगलवार को अपनी दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के नाम का उल्लेख किया है। रिपोर्ट के मुताबिक मनीष सिसोदिया के पूर्व सचिव सी अरविंद ने ईडी की पूछताछ के दौरान अपने बयान में राघव चड्ढा का नाम लिया। बताया गया है कि सी अरविंद के बयान के अनुसार, राघव चड्ढा के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री के आवास पर एक बैठक हुई थी। बैठक में पंजाब के आबकारी आयुक्त वरुण रूजम, मामले के आरोपी विजय नायर और पंजाब आबकारी निदेशालय के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए थे। इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि दिल्ली शराब केस में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए मेरे खिलाफ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स फैलाई जा रही हैं।

बता दें कि सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को दिल्ली में सीबीआई अदालत के समक्ष दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में पहली बार आरोपी के रूप में नामित किया था। इसके कुछ दिनाें बाद ही अब राघव चड्ढा का नाम भी सल्पीमेंट्री चार्जशीट में शामिल कर लिया गया है। दरअसल, आरोप है कि साल 2021-22 में शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति ने कुछ डीलरों का पक्ष लिया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी हुई थी। हालांकि, इस आरोप का आम आदमी पार्टी ने जोरदार खंडन किया था।

Also Read: Delhi Liquor Scam: सिसोदिया को नहीं मिली राहत, फिर जमानत याचिका खारिज

पढ़िये राघव चड्ढा का बयान

इस पूरे मामले में अब खुद आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का बयान सामने आया है। राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईडी द्वारा दर्ज की गई शिकायत में मुझे आरोपी के रूप में नामित किए जाने वाले समाचार लेख और रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। उन्होंने कहा कि मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। आगे राघव चड्ढा ने बताया कि मैं उक्त बैठक के संबंध में या अन्यथा किसी भी तरीके से कथित अपराध के किए जाने का स्पष्ट रूप से खंडन करता हूं। उन्होंने मीडिया को इस तरह की गलत खबर नहीं करने की चेतावनी भी दी। साथ ही कहा कि सभी मीडिया इस मुद्दे को स्पष्ट करें, अन्यथा मैं कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो जाऊंगा।

Tags

Next Story