CM केजरीवाल ने Holi पर बयां किया 'दर्द', बोले- सिसोदिया और सत्येंद्र के लिए प्रार्थना करूंगा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने छोटी होली के दिन यानी आज मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को याद करके बीजेपी पर हमला बोला है। सीएम का कहना है कि शिक्षा की कायापलट करने वाले मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य क्षेत्र की कायापलटने वाले सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं होली पर उनके लिए प्रार्थना करूंगा। साथ ही, उन्होंने देश के लोगों से भी प्रार्थना करने का आह्वान किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से आज ईडी पूछताछ कर रही है। इसी पूछताछ के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ऑनलाइन आकर संदेश दिया। उन्होंने मनीष सिसोदिया को लेकर कहा कि इस देश में 75 साल बाद ऐसा शख्स आया, जिसने दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी। गरीबों के बच्चों को भी अमीरों के बच्चों जैसी शिक्षा मिलने लगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अस्पतालों की कायापलट करने वाले शख्स और दिल्ली को मोहल्ला क्लीनिक देने वाले सत्येंद्र जैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा। कहा कि जो लोग भारत की जनता की खून पसीने की कमाई और अरबों रूपये लूटने वाले को पीएम मोदी गले लगा रहे हैं और बच्चों को अच्छी शिक्षा, देश की जनता को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाले लोगों को जेल में डाल रहे हैं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं तो इस बार होली वाले दिन देश के लिए प्रार्थना, पूजा और ध्यान करूंगा। साथ ही यह देश के लोगों से यह अपील की कि अगर आपको भी लगता है कि पीएम देश के लिए ठीक नहीं कर रहे हैं और देश की स्थिति को लेकर चिंतित हैं, तो होली मनाने के बाद थोड़ा सा समय मेरे साथ ध्यान करना और पूजा करना।
ED सिसोदिया से कर रही पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय की टीम मंगलवार को तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम भी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में भेजने का आदेश दिया था। दिल्ली की आबकारी नीति में पहले भी कई गिरफ्तारियों को अंजाम दिया जा चुका है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में आए गवाहों के बयान दिखाकर सिसोदिया से पूछताछ शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS