दिल्ली शराब घोटाले के पंजाब, आंध्र प्रदेश और हैदराबाद से जुड़े लिंक, ED ने 35 ठिकानों पर की छापेमारी

दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ईडी की जांच जारी है। इसी कड़ी में आज प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब, आंध्र प्रदेश और हैदराबाद समेत करीब 35 जगहों पर छापेमारी की है। ईडी (ED) ने यह रेड शराब कारोबारी और इससे जुड़े पूर्व अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों के घर पर मारी है। वहीं इससे पहले सितंबर माह में ईडी ने घोटाले से जुड़े 2 लोगों का गिरफ्तार किया गया था। अभी भी इस मामले में सीबीआई से लेकर ईडी की जांच जारी है।
दरअसल, कुछ महीनों पहले ही दिल्ली में चर्चा का विषय बने शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam Case) को तमाम एजेंसियां अलर्ट हैं। इसमें ईडी से लेकर सीबीआई की जांच अभी भी जारी है। इसके तहत ईडी ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था। इनमें इंडोस्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के पूर्व सीईओ विजय नायर शामिल है। ईडी द्वारा दर्ज एफआईआर की मानें तो समीर महेंद्रू ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सहयोगियों को दो बार में करोड़ों रुपये का भुगतान किया था। वहीं विजय नायर से भी कैश में करोड़ों रुपये के लेन देन की बात सामने आ रही है। इसमें कुछ और लोगों के नाम भी सामने आये हैं। जिसको लेकर ईडी और सीबीआई की छापेमारी जारी है।
आंध्र प्रदेश और पंजाब से भी जुड़ रहे शराब घोटाले के लिंक
वहीं मीडिया रिपोर्टस की मानें तो दिल्ली शराब घोटाले के लिंक आंध्र प्रदेश और पंजाब से भी जुड़ रहे हैं। इसी को लेकर ईडी और सीबीआई ने शुक्रवार को 35 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी शुरू की है। छापेमारी कर एजेंसी सबूत एकत्र कर रही है। ये छापेमारी शराब कारोबारियों से लेकर इस व्यापार से जुड़े पूर्व अधिकारियों और लोगों के घरों पर की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS