Delhi Liquor Scam: दिल्ली HC से सिसोदिया को बड़ा झटका, नहीं मिली जमानत, अब जाएंगे SC

Delhi Liquor Scam: दिल्ली HC से सिसोदिया को बड़ा झटका, नहीं मिली जमानत, अब जाएंगे SC
X
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम की जमानत याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने खारिज कर दिया है। इसके बाद अब वह सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।

दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam Case) के मामले में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि आप नेता के खिलाफ बहुत ही गंभीर प्रकृति के आरोप लगे हुए हैं। इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती है। साथ ही कहा कि दिल्ली शराब नीति अनुचित लाभ लेने के उद्देश्य से तैयार की गई थी। दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख करेंगे।

कोर्ट ने कहा- आरोप गंभीर

दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि एक ऊंचे पद पर रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ कदाचार के गंभीर आरोप हैं और इस मामले में गवाहों को प्रभावित किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। साथ ही, कहा कि इस मामले में उनका व्यवहार सही नहीं है और वह दिल्ली के डिप्टी सीएम रह चुके हैं और 18 विभागों का कार्यभार भी संभाल चुके हैं। इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती है।

इससे पहले दिल्ली की शराब नीति (Delhi Liquor Scam Case) मामले के मामले में सीबीआई (CBI) की चार्जशीट में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आरोपी बनाया गया था। केंद्रीय जांच एजेंसी के द्वारा दायर पूरक चार्जशीट में यह दावा किया गया है कि मनीष सिसोदिया ने दो मोबाइल फोन नष्ट करने की बात को कबूल कर लिया था और इसे आप नेता के खिलाफ एक और आपत्तिजनक परिस्थिति बताया था। सीबीआई के द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में हैदराबाद के सीए बुच्ची बाबू गोरंटला, शराब कारोबारी अमनदीप सिंह ढल्ल और अर्जुन पांडेय का नाम भी शामिल है।

Also Read: Manish Sisodia की फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत, कहा- नहीं रुकने देंगे विकास

केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा कई दौर की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर ईडी और सीबीआई की सिसोदिया के खिलाफ जांच चल रही है।

Tags

Next Story