एक के बाद एक AAP नेताओं पर हो रही ED के समन की बरसात, आग बबूला हुए सिसोदिया ने कह दी ये बड़ी बात

कथित शराब घोटाले को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने अब आप के एमसीडी चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) को आज तलब किया है। उन पर आरोप है कि दुर्गेश पाठक इस मामले के आरोपी विजय नैयर के मुंबई स्थित घर गए थे। उन पर वित्तीय अनियमितताओं में शामिल होने का भी आरोप है।
ईडी की इस कार्रवाई के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बीजेपी (BJP) पर करारा हमला बोला है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा, "आज ईडी ने आप के एमसीडी चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) को तलब किया है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) की शराब नीति के साथ हमारे एमसीडी चुनाव प्रभारी के साथ क्या लेना देना है? क्या उनका लक्ष्य शराब नीति है या एमसीडी चुनाव?
आज ED ने "आप" के MCD के चुनाव इंचार्ज दुर्गेश पाठक को समन किया है। दिल्ली सरकार की शराब नीति से हमारे MCD चुनाव इंचार्ज का क्या लेना देना? इनका टार्गेट शराब नीति है या MCD चुनाव?
— Manish Sisodia (@msisodia) September 19, 2022
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने ऑपरेशन 'लोटस' को सफल नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने दिल्ली में सरकार तोड़ने की पूरी जान लगा दी हैं लेकिन फिर भी वह नाकाम साबित हुई है।
पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा इतनी परेशान है कि "प्रधानमंत्री के सलाहकार हिरेन जोशी ने कई टीवी चैनलों के मालिकों और उनके संपादकों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।" आपको गुजरात में कवरेज नहीं देने के लिए कहा गया है। शराब घोटाले को लेकर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर हमले कर रही है। पार्टी अब तक दो स्टिंग वीडियो जारी कर आप सरकार पर बड़े आरोप लगा चुकी है। शुक्रवार को ईडी ने हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई समेत देशभर में 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS