दिल्ली शराब घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, YSR Congress पार्टी के सांसद का बेटा गिरफ्तार

दिल्ली के शराब घोटाले का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में लगातार गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद मंगुटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे मगुंटा राघव रेड्डी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। ED ने इस मामले में दावा किया है कि दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने Delhi में शराब के घोटाले के संबंध में मंगुटा श्रीनिवासुलु रेड्डी से मुलाकात की थी। इसी के साथ-साथ यह भी दावा किया कि मगुंटा राघव रेड्डी दिल्ली की शराब नीति की योजना बनाने में संलिप्त थ और इसके जरिये गलत तरीके से लाभ कमाने की पूरी कोशिश की गई।
दिल्ली के शराब घोटाले के संबंध में CBI ने इससे पहले बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। इस मामले में सीबीआई ने केसीआर की बेटी कविता के पूर्व सीए बुचिबाबू गोरंटला को गिरफ्तार किया था। इसमें सीबीआई ने बताया था कि वह सही तरीके से पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था और अधिकतर सवालों के जवाबों को टालने का प्रयास कर रहा था।
YSRCP सांसद पहले भी दे चुके सफाई
इस मामले में सांसद मंगुटा श्रीनिवासुलु रेड्डी ने सितंबर 2022 में कहा था कि ईडी ने मेरे दिल्ली, चेन्नई और नेल्लोर के आवास की तलाशी ली। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मैं आर मेरा परिवार का दिल्ली के शराब घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। रेड्डी ने आगे कहा था कि उन्होंने और उनके बेटे ने कहीं और शराब का कारोबार किया, लेकिन दिल्ली या उत्तर भारत के किसी भी हिस्से में कोई कारोबार नहीं किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS