Delhi Liquor Scam: ईडी ने दिनेश अरोड़ा को किया तलब, संजय सिंह के सामने बैठाकर होगी पूछताछ

Delhi Liquor Scam: ईडी ने दिनेश अरोड़ा को किया तलब, संजय सिंह के सामने बैठाकर होगी पूछताछ
X
Delhi Liquor Scam: आप सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ईडी ने शराब घोटाले में दिनेश अरोड़ा को समन जारी कर सोमवार को तलब किया है। अरोड़ा से संजय सिंह के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।

Delhi Liquor Scam: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में पांच दिन की ईडी हिरासत में हैं। इस दौरान ईडी उनसे घोटाले के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ED) यानी ईडी ने दिनेश अरोड़ा को सोमवार को तलब किया है। अरोड़ा सरकारी गवाह हैं और दिल्ली शराब घोटाला मामले के आरोपियों में से एक हैं। ईडी के अधिकारी जेल में बंद आप सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में अरोड़ा से पूछताछ करेंगे। अरोड़ा वही हैं, जिनके बयान पर ईडी ने घोटाले में आप सांसद को गिरफ्तार किया था।

दिनेश अरोड़ा को किया तलब

केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिनेश अरोड़ा (Dinesh Arora) के अलावा अन्य आरोपियों सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को भी तलब किया है। इनका पूछताछ के दौरान संजय सिंह से आमना-सामना कराया जाएगा। ईडी ने पिछले दिनों मिश्रा और त्यागी से पूछताछ की थी। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि पैसा अरोड़ा के जरिए आप नेता के घर पहुंचाया गया था। ईडी ने जुलाई में दिनेश को गिरफ्तार किया था। इसके बाद वह सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गए। फिलहाल वह इस मामले में जमानत पर बाहर हैं।

गिरफ्तारी के बाद ईडी द्वारा पूछताछ के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उन्हें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से मिलवाया था और उन्होंने आम आदमी पार्टी के लिए फंड के तौर पर लाखों रुपये सिसोदिया को सौंपे थे।

जानें कौन है दिनेश अरोड़ा

दिल्ली शराब नीति घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में आरोपी दिनेश अरोड़ा दिल्ली के रेस्टोरेंट उद्योग में एक जाना-माना नाम हैं। दिल्ली के लगभग हर बड़े बाजार में उनके कैफे और रेस्टोरेंट खुले हैं। साल 2009 में वह होटल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री से जुड़े थे। उन्होंने हौज खास में अपना पहला कैफे खोला। साल 2018 में अरोड़ा ने ईस्टमेल कलर रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शुरू की। उन्होंने एक के बाद एक कई कंपनियां शुरू कीं। अरोड़ा लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को राशन बांटने के बाद चर्चा का विषय बन गए थे।

Tags

Next Story