मनीष सिसोदिया ने HC में लगाई जमानत याचिका, पत्नी की खराब तबीयत का हवाला

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को शराब घोटाले मामले (Liquor Scam Cases) में राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) से जमानत नहीं मिलने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट का रूख किया है। सिसोदिया ने हाई कोर्ट में अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए जमानत देने का आग्रह (Bail Demand) किया है। इसके बाद कोर्ट ने आज यानी बुधवार को सीबीआई (CBI) को नोटिस जारी कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया (Seema Sisodia) पिछले काफी समय से बीमार चल रही हैं। 25 अप्रैल को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि वे मल्टिपल स्क्लेरोसिस बीमारी (Multiple Sclerosis Disease) से पीड़ित है। यह बीमारी होने पर इंसान का दिमाग पर से नियंत्रण खत्म होने लगता है। इससे पहले भी सिसोदिया अपनी पत्नी की तबीयत बिगड़ने का हवाला देते हुए जमानत की मांग कर चुके हैं, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली थी।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका की खारिज
दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। सिसोदिया ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका भी दी थी, लेकिन बीते 28 अप्रैल को मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद अब सिसोदिया ने जमानत पाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दूसरी ओर मनीष सिसोदिया के अलावा अब आम आदमी पार्टी के अन्य कई नेता भी शराब घोटाले मामले में फंसते चले जा रहे हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल से भी हुई थी पूछताछ
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामला आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए मुश्किलें बढ़ाने लगी है। इस मामले में AAP के एक के बाद एक कई नेताओं के नाम शामिल होने लगे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी इस मामले में अछूते नहीं हैं। CBI ने केजरीवाल को मामले में पूछताछ के लिए भी बुलाया था। इसके बाद AAP नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) का नाम शराब घोटाले मामले में सामने आया था। हालांकि इसको लेकर संजय सिंह ने जांच एजेंसी पर कई आरोप भी लगाए थे, साथ ही कहा कि हम ईडी (ED) के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। अब इस मामले में AAP के एक और नेता राघव चड्ढ़ा का भी नाम सामने आ चुका है। हालांकि राघव चड्ढा ने भी आरोप लगाया है कि उनका दिल्ली शराब केस में कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा था कि वे मेरी छवि को खराब करने के लिए झूठी खबरें फैला रहे हैं।
ये भी पढ़ें...Delhi Liquor Scam: सिसोदिया को नहीं मिली राहत, फिर जमानत याचिका खारिज
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS