Manish Sisodia की न्यायिक हिरासत बढ़ी, सिसोदिया की गर्दन पकड़कर ले जाती दिखी पुलिस

Manish Sisodia की न्यायिक हिरासत बढ़ी, सिसोदिया की गर्दन पकड़कर ले जाती दिखी पुलिस
X
आप नेता मनीष सिसोदिया को आज दिल्ली के राउज एवेन्यू (Rouse Avenue Court) कोर्ट में पेश किया गया। उनकी न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) को कोर्ट ने 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। पढ़े रिपोर्ट...

दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज उन्हें दिल्ली के राउज एवेन्यू (Rouse Avenue Court) कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से आज भी मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली। उनकी न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) को 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान सिसोदिया ने कोर्ट से मांग की थी कि उन्हें चेयर, टेबल और किताबों को दिया जाए। उनकी इस मांग को स्वीकार कर लिया गया है।

सिसोदिया बोले- पीएम मोदी को अंहकार

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर से बाहर निकलते समय मीडिया ने जब दिल्ली के प्रशासनिक अधिकारों को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) को बहुत अहंकार हो गया है, वो लोकतंत्र और संविधान को भी नहीं मानते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के आबकारी घोटाले (Delhi Liquor Scam) के मामले में ईडी ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें कोई राहत ना देते हुए उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि को और बढ़ा दिया गया।

गर्दन से पकड़कर ले जाते दिखी पुलिस

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में मनीष सिसोदिया को पेशी के लिए लेकर गई थी। इस दौरान दिल्ली पुलिस (Delhi) सिसोदिया को गर्दन से पकड़कर ले जाते हुए दिखी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एक क्लिप को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि क्या पुलिस को इस तरह मनीष सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है। क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए किसी ने निर्देश दिए हैं। वहीं, आप की मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट में इस पुलिसकर्मी द्वारा मनीष सिसोदिया के साथ चौंकाने वाला दुर्व्यवहार किया गया है। इस पुलिसकर्मी को तुरंत निलंबित कर देना चाहिए।

Also Read: जेल भेजो या फांसी दो, कारवां नहीं रुकेगा', पढ़िये सिसोदिया का नया पत्र

इस वीडियो पर पुलिस ने दी प्रतिक्रिया

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गर्दन से पकड़कर ले जाने वाले वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी किया है, उन्होंने कहा कि यह दुष्प्रचार किया जा रहा है। पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी थी। साथ ही, कहा कि न्यायिक हिरासत के दौरान बयान देना गैरकानूनी है।

Tags

Next Story