दिल्ली सरकार ने फिर शराबियों को दी खुशखबरी, अगले तीन महीने तक शराब नहीं होगी महंगी

दिल्ली सरकार ने फिर शराबियों को दी खुशखबरी, अगले तीन महीने तक शराब नहीं होगी महंगी
X
दिल्ली सरकार इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया भी शुरू करने जा रही है। इसलिए शराब की मौजूदा दुकानों और अन्य लाइसेंस होल्डरों को स्टॉक खत्म करने के लिए तीन महीने का वक्त दिया गया है। इन तीन महीनों के अंदर ही रेस्टोरेंट, पब या शराब-बीयर के अन्य लाइसेंस होल्डर को पुराना स्टॉक को हर हालत में खत्म करना होगा।

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कुछ दिनों पहले ही नई एक्साइज पॉलिसी (New Excise Policy) लागू किया है। इस पॉलिसी के अनुसार सरकारी दुकानों (Wine Shops) को बंद कर प्राइेवट दुकानों को लाइसेंस जारी किए जाएंगे। दिल्ली सरकार इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया भी शुरू करने जा रही है। इसलिए शराब की मौजूदा दुकानों और अन्य लाइसेंस होल्डरों को स्टॉक खत्म करने के लिए तीन महीने का वक्त दिया गया है।

इन तीन महीनों के अंदर ही रेस्टोरेंट, पब या शराब-बीयर के अन्य लाइसेंस होल्डर को पुराना स्टॉक को हर हालत में खत्म करना होगा। ऐसे में अगले तीन महीने तक दिल्ली में शराब महंगी नहीं होगी। इसके लिए जिनका लाइसेंस अगले कुछ दिनों में खत्म होने वाला था, उन लाइसेंस होल्डरों का लाइसेंस भी तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।

दिल्ली भाजपा ने नई आबकारी नीति का विरोध किया

दिल्ली प्रदेश भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपराज्यपाल से मुलाकात कर नई आबकारी नीति पर विरोध जताया और उस पर रोक लगाने की मांग की। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पांच सौ सरकारी दुकानों को बंद कर शराब बेचने का लाइसेंस निजी व्यापारियों को दिया जा रहा है जिससे भ्रष्टाचार की बू आ रही है।

बयान के मुताबिक, दिल्ली भाजपा ने कहा कि हर वार्ड में शराब की तीन दुकानें खोलना जनहित में नहीं है। बयान में कहा गया कि एक ही बार में निजी व्यापारियों को शराब की पांच सौ दुकानें खोलने का लाइसेंस दिया जा रहा है जिससे दिल्ली सरकार और शराब बेचने वालों के बीच समझौता होने की बू आ रही है और इसे रोका जाना चाहिए।

Tags

Next Story