मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली में शराब की नई दुकान खोलने की अनुमति नहीं, अब ये होगी पीने की उम्र

मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली में शराब की नई दुकान खोलने की अनुमति नहीं, अब ये होगी पीने की उम्र
X
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में शराब का समान वितरण होगा लेकिन कोई नई दुकान नहीं खुलेगी। दिल्ली में अब सरकारी शराब की दुकान नहीं होगी। दिल्ली में शराब की क्वालिटी चेक करने के लिए सरकार क्वालिटी चेक का अपना एक इंटरनेशनल सिस्टम बनाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र अब 21 साल होगी, इससे कम उम्र के व्यक्ति को ऐसी जगह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी जहां शराब परोसी जाती है।

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने शराब (Wine) की नई दुकानें और पीने की उम्र को लेकर आज बड़ा ऐलान किया है। साथ ही साथ ही शराब माफियाओं (Wine Mafia) पर कड़ी चोट दी है। क्योंकि दिल्ली मंत्रिमंडल (Delhi Cabinet) ने नई आबकारी नीति (Excise Policy) को मंजूरी दी। सरकार राष्ट्रीय राजधानी में शराब की कोई भी दुकान संचालित नहीं करेगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में शराब का समान वितरण होगा लेकिन कोई नई दुकान नहीं खुलेगी।

दिल्ली में अब सरकारी शराब की दुकान नहीं होगी। दिल्ली में शराब की क्वालिटी चेक करने के लिए सरकार क्वालिटी चेक का अपना एक इंटरनेशनल सिस्टम बनाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र अब 21 साल होगी, इससे कम उम्र के व्यक्ति को ऐसी जगह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी जहां शराब परोसी जाती है।

दिल्ली सरकार की इस फैसले से शराब माफियाओं की कमर टूट जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में बदलाव करके उन सब फैक्टर को हटाया जा रहा है, जिनकी वजह से शराब माफिया अपना अवैध कारोबार चला पाता है।


Tags

Next Story