दिल्ली में फिर लगेगा लॉकडाउन! CM केजरीवाल आज उपराज्यपाल के साथ करेंगे बैठक

दिल्ली में फिर लगेगा लॉकडाउन! CM केजरीवाल आज उपराज्यपाल के साथ करेंगे बैठक
X
इसके बाद केजरीवाल दिल्ली में दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति पर भी बैठक करेंगे। आपको बता दें कि शहर में बुधवार को 17,282 नए मामले आए हैं जो एक दिन में अभी तक आए सबसे ज्यादा मामले हैं।

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना अपना विकराल रूप धारण कर रहा है। हालात बेहद खराब हो रहे है। ऐसे में दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) जैसे सख्त कदम उठाने की जरूरत पड़ गई है। इसीलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ होने वाली बैठक में शहर के कोविड-19 (Covid 19) हालात पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट करके कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार सुबह 11 बजे उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) के साथ स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे।

इसके बाद केजरीवाल दिल्ली में दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति पर भी बैठक करेंगे। आपको बता दें कि शहर में बुधवार को 17,282 नए मामले आए हैं जो एक दिन में अभी तक आए सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं ताजा बुलेटिन के अनुसार, शहर में और 104 लोगों की मौत हुई है और दिल्ली में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,540 हो गयी है। बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को रिकॉर्ड 1.08 लाख जांच की गयीं जिनमें से संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि हुई। फिलहाल संक्रमण की दर 15.92 प्रतिशत है।

कोरोना का प्रसार धीमा होने का कोई संकेत नहीं: जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड​​-19 के मामले हर दिन बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और महामारी के प्रसार में कोई कमी नहीं आई है। मंत्री ने हालांकि, फिर से कहा कि लॉकडाउन स्थिति का हल नहीं है और बीमारी से निपटने के लिए लोगों को जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने, सभाओं से बचने, मास्क पहनने और कोविड-19-उचित व्यवहार का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कल, दिल्ली में 13,468 मामले सामने आए और हमने लगभग 1.2 लाख जांच भी की। मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और हर दिन बढ़ रही है, और संक्रमण के प्रसार में कोई कमी नहीं आई है। इसलिए, मैं लोगों को सलाह दूंगा कि केवल बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें।

Tags

Next Story