Delhi Lockdown Extended: सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ाया लॉकडाउन, अब 3 मई तक रहेगा जारी

Delhi Lockdown Extended दिल्ली में कोरोना (Corona Pandemic) का कहर जारी है। दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) को अगले सोमवार सुबह 5 बजे के लिए बढ़ाया गया है। इसकी जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने दी है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन आखिरी हथियार है। जिस तरह से केस बढ़ रहे थे। आखिरी हथियार इस्तेमाल करना जरूरी हो गया था। अभी भी कोरोना का कहर जारी है।
इसलिए हमने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। 3 मई को सुबह पांच बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिव रेट (Positive Rate) लगभग 36-37 फीसदी तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी। पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30 फीसदी के नीचे आई है।
दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है और कल केंद्र सरकार ने 10 टन और आवंटित किया है, अब दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है। लेकिन अभी ये पूरा आवंटन भी दिल्ली में नहीं आ रहा है, कल 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची: दिल्ली CM pic.twitter.com/Dn2gtDDqJ4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2021
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है और कल केंद्र सरकार ने 10 टन और आवंटित किया है, अब दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है। लेकिन अभी ये पूरा आवंटन भी दिल्ली में नहीं आ रहा है, कल 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची।
दिल्ली में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस | LIVE https://t.co/NnrPKKbSj4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 25, 2021
ऑक्सीजन के प्रबंधन के लिए हमने एक पोर्टल बनाया है। उत्पादक से लेकर अस्पताल तक सब को हर दो घंटे में अपनी ऑक्सीजन की स्थिति बतानी होगी। केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही हैं। आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल को रात दस बजे से 26 अप्रैल सुबह पांच बजे तक के लॉकडाउन की घोषणा की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS