दिल्ली में तीसरी बार बढ़ाया गया लॉकडाउन, CM अरविंद केजरीवाल ने किया एलान

दिल्ली में तीसरी बार बढ़ाया गया लॉकडाउन, CM अरविंद केजरीवाल ने किया एलान
X
दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने ऐलान कर दिया है कि वे तीन मई के बाद भी अपनी दुकानें नहीं खोलने जा रहे हैं। उनकी तरफ से स्वैच्छिक लॉकडाउन लगाया जाएगा। ये फैसला कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा बुलाई गई एक वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी संगठनों के नेताओं ने सर्वसम्मति से लिया है।

Delhi Lockdown दिल्ली में कोरोना हालात लगातार बिगड़ रहे है। रोजाना नए मामलों के साथ मौतों के आंकड़े बढ़ रहे है। कोरोना की चैन तोड़ने के लिए दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया गया था। जिसकी समय सीमा 3 मई सुबह 5 बजे खत्म हो रही है। ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि बढ़ते कोरोना के हालात को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) रविवार को लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ा दिया है। हाल में 3 मई सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन लागू है। अब दिल्ली में 10 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने किया ऐलान

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने ऐलान कर दिया है कि वे तीन मई के बाद भी अपनी दुकानें नहीं खोलने जा रहे हैं। उनकी तरफ से स्वैच्छिक लॉकडाउन लगाया जाएगा। ये फैसला कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा बुलाई गई एक वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी संगठनों के नेताओं ने सर्वसम्मति से लिया है। ऐसे में व्यापारी संगठनों को उम्मीद है कि केजरीवाल सरकार भी कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन को आगे बढ़ा देगी। हालांकि सरकार की तरफ से इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराजयपाल को लिखा पत्र

जानकारी के मुताबिक कैट की तरफ से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराजयपाल अनिल बैजल को एक पत्र लिखा गया है। उस पत्र में भी इसी बात पर चिंता जाहिर की गई है कि लॉकडाउन लगाने के बाद भी कोरोना की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी है। इसी वजह से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की अपील हुई है। कैट के राष्ट्रिय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की ऐसा देखा गया है कि लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग इधर उधर घूम रहे हैं जिससे लॉकडाउन लगाने का महत्व ही समाप्त हो रहा है।

Tags

Next Story