Delhi Loot Case: दिल्ली में नहीं थम रहे डकैती के मामले, कारोबारी से 4 लाख रुपये की लूट

Delhi Loot Case: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) दिनबदिन अपराध की राजधानी बनती जा रही है। यहां दिनदहाड़े लूटपाट और हत्या की घटनाएं कम होती नजर नहीं आ रही है। दिल्ली के कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) इलाके में मंगलवार देर शाम एक कारोबारी से 4 लाख रुपये की लूट हुई। यह घटना 24 जून को राष्ट्रीय राजधानी में प्रगति मैदान सुरंग के अंदर एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक की नोक पर 2 लाख रुपये लूटने के ठीक तीन दिन बाद हुई है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली कि कल शाम दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में एक कारोबारी से करीब 4 लाख रुपये की लूट हुई है। अब इस मामले में जांच की जा रही है। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में तुरंत एक्शन ले लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Information was received that around Rs 4 lakhs have been looted from a businessman in Delhi's Kashmere Gate area last evening. Investigation is being done: Delhi Police
— ANI (@ANI) June 28, 2023
प्रगति मैदान के टनल में हुई थी लूटपाट
बता दें कि कुछ ही दिन पहले प्रगति मैदान के टनल में लूटपाट की एक घटना सामने आई थी। इस घटना का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था। ताजा अपडेट में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि प्रगति मैदान सुरंग के अंदर एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक की नोक पर लूटपाट के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने शनिवार को उनसे करीब 2 लाख रुपये लूट लिए जब वे पैसे पहुंचाने के लिए टैक्सी से गुरुग्राम जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में उस्मान, उसका चचेरा भाई इरफान, अनुज मिश्रा, कुलदीप, सुमित, प्रदीप और बाला शामिल हैं। पुलिस ने कहा, उस्मान की पहचान मुख्य साजिशकर्ता के रूप में की गई है और उसने दूसरों को जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल का LG पर फिर हमला, कहा- ऐसे व्यक्ति को एलजी बनाएं जो दिल्लीवालों को सुरक्षा दे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS