Delhi Malviya Nagar: बूढ़े दंपति की मदद के लिए आगे आये लोग, वीडियो वायरल होने पर ढाबे पर लगी भीड़

Delhi Malviya Nagar: बूढ़े दंपति की मदद के लिए आगे आये लोग, वीडियो वायरल होने पर ढाबे पर लगी भीड़
X
ढाबा चलाने वाले 80वर्षीय कांता प्रसाद ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से बिलकुल बिक्री नहीं हो रही थी। आज पूरा हिंदुस्तान हमारे साथ है।

दिल्ली के मालवीय नगर में 1990 के दशक से रहने वाले बूढ़े दंपति का एक बाबा का ढाबा है। लेकिन उसके ढाबे पर कोई ग्राहक न आने के कारण उनका हौंसला टूटने लगा था ऐसे में बूढ़े दंपति एक वीडियो में रोते नजर आये। जिसके बाद वह वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद ढाबे के बाहर काफी लोगों की भीड़ दिखी। ढाबा चलाने वाले 80वर्षीय कांता प्रसाद ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से बिलकुल बिक्री नहीं हो रही थी। आज पूरा हिंदुस्तान हमारे साथ है।

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में ढ़ाबे को बंद कर दिया गया था और जब खुला तो बूढ़े दंपति ग्राहकों के लिए तरस गये। आपको बता दें कि कोरोना महामारी में लोगों ने बाहर का खाना पूरी तरह से बंद कर दिया है। बहुत कम लोग है जो बाहर का खाना पसंद कर रहे है। बादामी देवी ने कहा कि बिक्री कम होती थी। कोई ग्राहक नहीं आता था तो खाना बच जाता, जिसे हम घर ले जाते और घर पर सब वही खाना खाते है।

ऐसे में इस तरह के लोगों को छोटे-मोटे दुकानें चलाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि लोग कोरोना फैलने के डर से खाने नहीं जा रहे है। बताया जा रहा है कि बाबा के ढ़ाबे पर वैसे तो सारी डिश स्वादिष्ट मिलती है लेकिन यहां की जो सबसे स्वादिष्ट डिश है वह मटर-पनीर है। अगर अपने इसे चखा तो आप बार-बार यहां आना पसंद करेंगे।

Tags

Next Story