Delhi: सनकी तानाशाह की किताब पढ़कर कलयुगी दामाद ने ससुराल वालों को खिलाया जहर, ऐसे हुआ साजिश का पर्दाफाश

Delhi: सनकी तानाशाह की किताब पढ़कर कलयुगी दामाद ने ससुराल वालों को खिलाया जहर, ऐसे हुआ साजिश का पर्दाफाश
X
जानकारी के मुताबिक, व्यापारी दामाद ने सद्दाम हुसैन के अंदाज में इस साल जनवरी में दोपहर के भोजन में अपनी सास, ससुर, साली और पत्‍नी को मछलियों के साथ थैलियम नामक जहर खिला दिया। इस वजह से सास और साली की मौत हो गई। जबकि पत्‍नी इस समय कोमा में है।

Delhi Murder Mystery दिल्ली के इंद्रपुरी (Inderpuri) इलाके से एक खौफनाक मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां एक कलयुगी दामाद ने अपने ही ससुराल वालों को खत्म करने की साजिश रच डाली। इंद्रपुरी में एक रियल एस्‍टेट के व्यापारी दामाद (वरूण अरोड़ा) ने इराक के तानाशाह सुल्तान सद्दाम हुसैन (Saddam Hussein) की किताब पढ़कर अपने ससुराल वालों को थैलियम नामक जहर खिला दिया। जिसके बाद सास और साली की मौत हो गई। पत्नी कोमा में चली गई और ससुर गंभीर रूप से बीमार हो गया।

ससुर की शिकायत के बाद ही दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच की तो दामाद का खौफनाक षड्यंत्र सामने आया। पुलिस दामाद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं आरोपी का लैपटॉप और सिस्‍टम कब्‍जे में ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, व्यापारी दामाद ने सद्दाम हुसैन के अंदाज में दोपहर के भोजन में अपनी सास, ससुर, साली और पत्‍नी को लंच के लिए बुलाया। यहां आरोपी ने खाने में उन्हें मछलियों के अंदर डालकर थैलियम नामक जहर खिला दिया। इस वजह से सास और साली की मौत हो गई। जबकि पत्‍नी इस समय कोमा में है।

ससुर की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद इलाज के बाद वे अब ठीक महसूस कर रहे हैं। ससुर की शिकायत के बाद ही इस साजिश का खुलासा किया गया। उन्होंने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा था कि मेरी पत्‍नी अनीता शर्मा की मौत अस्पताल हुई है और इसका शक उनको अपने दामाद पर है। क्योंकि दामाद ने इसी साल फरवरी में पूरे परिवार को मछलियां बनाकर खिलाई थीं, लेकिन उसने अपने बच्‍चों और खुद को दूर रखा था। इसी खाने में जहर मिलाया गया था। इसके बाद पुलिस ने जब उनकी पत्‍नी का पोस्‍टमार्टम कराया, तो मृतक के शरीर से थैलियम की भारी मात्रा मिली थी। इसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जहां आरोपी ने बताया कि उसे यह आइडिया तानाशाह सुल्तान सद्दाम की किसाब से मिला। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है।

Tags

Next Story