Delhi: मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, एवेन्यू कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अब सिसोदिया अपनी जमानत की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का रुख कर सकते हैं। 24 मार्च को कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद आज शुक्रवार को कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका खारिज कर दी।
Delhi excise policy: Court denies bail to Manish Sisodia in CBI case
— ANI Digital (@ani_digital) March 31, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/GYb4ZjHYxf#ManishSisodia #delhiexcisepolicy pic.twitter.com/Ycu5IwER8d
सिसोदिया की याचिका के खिलाफ सीबीआई का लिखित नोट
राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश ने कहा कि सिसोदिया की याचिका के खिलाफ सीबीआई ने कोर्ट में एक लिखित नोट सौंपा है। नोट की प्रति के साथ-साथ अभियुक्त के वकील को एक केस डायरी भी दी गई है। डायरी में कुछ गवाहों के बयान उपलब्ध हैं। सीबीआई ने कहा कि अगर सिसोदिया को जमानत दी जाती है, तो मामले में पड़ताल करने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। शराब घोटाले मामले में सिसोदिया मुख्य आरोपी हैं, ऐसे में उन्हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए।
24 मार्च को कोर्ट ने रखा था फैसला सुरक्षित
सिसोदिया की जमानत पर 21 मार्च को ही सुनवाई होने वाली थी, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 24 तक के लिए स्थगित कर दी थी। इसके बाद 24 मार्च को कोर्ट ने जमानत याचिका पर फैसला अपने पास सुरक्षित रख लिया। इसके बाद इस मामले में आज 31 मार्च को सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS