दिल्ली के द्वारका में अचानक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 52 लोगों काे किया गया रेस्क्यू

दिल्ली के द्वारका में अचानक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 52 लोगों काे किया गया रेस्क्यू
X
देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका (Dwarka) में रविवार रात को उस वक्त हड़कंप मचा गया। जब मेन मटियाला रोड (Main Matiala Road) पर स्थित एक इमारत की बेसमेंट पार्किंग में भीषण आग (Massive Fire) लग गई।

देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका (Dwarka) में रविवार रात को उस वक्त हड़कंप मचा गया। जब मेन मटियाला रोड (Main Matiala Road) पर स्थित एक इमारत की बेसमेंट पार्किंग में भीषण आग (Massive Fire) लग गई। इस घटना में 5 लोग घायल हो गए, जबकि कुल 52 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। दिल्ली दमकल सेवा (Delhi Fire Service) के अधिकारियों ने सोमवार को इस घटना के बारे में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि द्वारका (Dwarka) में रविवार दोपहर 1.30 बजे एक इमारत की पार्किंग में आग (Parking Fire) लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग (Atul Garg) के मुताबिक आग सबसे पहले पार्किंग में लगे इलेक्ट्रिक मीटर बोर्ड में लगी, जिससे वहां मौजूद एक मोटरसाइकिल समेत 10 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

उन्होंने बताया कि मामूली रूप से झुलसे पांच लोगों को सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग (Fire Department) के अनुसार आग से उठ रहे धुएं के कारण इमारत में रहने वाले सभी 52 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। 26 फ्लैटों की इस इमारत में 24 महिलाएं, 24 पुरुष और चार बच्चे रहते हैं।

लगभग 400 वर्ग गज की इस इमारत में एक भूमिगत तल, एक भूतल और चार मंजिल हैं। दरअसल दिल्ली में पिछले कुछ समय से गर्मी बढ़ने के साथ आग की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे पहले दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) और मक्कड़ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Makkar Multispecialty Hospital) में शुक्रवार को आग लगने की दो घटनाएं हो चुकी हैं।

हालांकि दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वही पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित मक्कड़ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की छत पर शुक्रवार सुबह करीब 8.10 बजे भी आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां ( Fire Engines) मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।

Tags

Next Story