दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में लगी भीषण आग, घटना के समय अग्निशमन तंत्र नहीं कर रहा था काम

देश की राजधानी दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court) में देर रात आग लग गई, सूचना मिलने पर दमकल (Fire Service) की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली दमकल सेवा (Delhi Fire Service) के अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह कड़कड़डूमा कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (Additional Sessions Judge) के कोर्ट रूम में भीषण आग (Massive Fire) लग गई।
उन्होंने कहा कि घटना के समय अदालत का अग्निशमन तंत्र (Fire Fighting System) काम नहीं कर रहा था। दिल्ली फायर सर्विस ( Delhi Fire Service) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि देर रात करीब 3.23 बजे कड़कड़डूमा कोर्ट में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर 12 गाड़ियां दमकल की भेजी गई।
उन्होंने कहा 2 घंटे की मशक्कत के बाद शाम 5:20 बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग अपर सत्र न्यायाधीश के कोर्ट रूम नंबर 52 और कड़कड़डूमा कोर्ट की दूसरी मंजिल (2nd Floor) पर बने गलियारे में आग लग गई। जिस पर काबू पा लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS