Delhi Mayor: दिल्ली को मिला मेयर, AAP की शैली ओबेरॉय ने मारी बाजी

दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में आम आदमी पार्टी AAP ने जीत हासिल कर ली है। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी उम्मीदवार को भारी अंतर से हरा दिया। शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी को 116 वोट। शैली की जीत के बाद आम आदमी पार्टी के नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं।
लेकिन भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हंगामे के बीच इस अहम चुनाव को टालना पड़ गया था। तीन असफल प्रयासों के बाद अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव के लिए मंच तैयार किया गया और दिल्ली को नया मेयर मिल गया। चुनाव पक्रिया के पूरा होने के बाद आप की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने जीत दर्ज की है।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले ही हफ्ते निगम सदन की बैठक बुलाने की मंजूरी दी थी। जिसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के पदों के लिए 22 फरवरी को चुनाव की तारीख तय की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि एमसीडी में उपराज्यपाल द्वारा नामित सदस्य मतदान नहीं कर सकते हैं।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में बहुमत हासिल किया था। पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि बीजेपी को 104 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को मैदान में उतारा था। जबकि बीजेपी ने रेखा गुप्ता को चुनाव में बतौर उम्मीदवार बनाया था। इसके अलावा बीजेपी ने डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी तो आप ने आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS