Delhi Mayor Election: एमसीडी मेयर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी, 26 अप्रैल को होगा इलेक्शन

Delhi Mayor Election: एमसीडी मेयर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी, 26 अप्रैल को होगा इलेक्शन
X
Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। दिल्ली में मेयर के चुनाव को लेकर जारी अधिसूचना के मुताबिक, 26 अप्रैल को MCD में सदन की बैठक होगी।

Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। दिल्ली में मेयर के चुनाव को लेकर जारी अधिसूचना के मुताबिक, 26 अप्रैल को MCD में सदन की बैठक होगी। इस बैठक में ही दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किया जाएगा। इसके लिए मेयर और डिप्टी मेयर के उम्मीदवार 18 अप्रैल तक नामांकन कर सकेंगे।

बता दें कि इससे पहले मेयर का चुनाव फरवरी में हुआ था, जिसमें आम आम पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने जीत हासिल की थी। इस दौरान आप की शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया था। इसके साथ ही डिप्टी मेयर के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को जीत मिली थी। वहीं, इस बार ऐसा माना जा रहा है कि एमसीडी में आप को स्पष्ट जनादेश मिलने के चलते बीजेपी की ओर से मेयर चुनाव में कोई उम्मीदवार उतारने की संभावना नहीं है। इसको लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को कहा कि हमने महापौर चुनाव में किसी प्रत्याशी को खड़ा करने के बारे में विचार नहीं किया है। उन्होंने कहा की मेयर पद के लिए हमारे पास जीतने के लिए पर्याप्त वोट नहीं हैं।

वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर फिर एक बाद शैली ओबेरॉय को ही मेयर पद का उम्मीदवार बनाए जाने की उम्मीद है। इससे पहले ही बताया गया था कि मेयर पद के लिए चुनाव अप्रैल के अंत में हो सकता है। इसको लेकर अब नोटिफिकेशन जारी भी कर दिया गया है। वहीं, तीन अप्रैल को एक अधिकारी ने बताया था कि नए मेयर का चुनाव होने तक निवर्तमान मेयर शैली ओबेरॉय ही पद पर बनी रहेंगी।

गौरतलब है कि दिल्ली में हर साल मेयर पद के लिए चुनाव होता है। दिल्ली में हर साल वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद नए मेयर के लिए चुनाव होता है। दिल्ली नगर निगम में मेयर पद के लिए पहला वर्ष महिलाओं के लिए आरक्षित, दूसरा साल जनरल और तीसरा आरक्षित वर्ग के लिए आरक्षित होता है। इसके साथ ही बाकी के बचे दो साल जनरल के लिए है।

Tags

Next Story