Delhi Mayor Election: क्या फिर हंगामे की भेंट चढ़ेगा मेयर चुनाव? या BJP-AAP में दिखेगा तालमेल

Delhi Mayor Election: क्या फिर हंगामे की भेंट चढ़ेगा मेयर चुनाव? या BJP-AAP में दिखेगा तालमेल
X
दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कल होने वाला है। इससे पहले ये चुनाव 6 जनवरी को ही होने वाले थे। लेकिन सदन में बीजेपी और आप के पार्षदों के बीच हुए हंगामे के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कल यानी 24 जनवरी को होने वाला है। इस चुनाव में एक बार फिर हंगामा होने की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 6 जनवरी को ही होने वाला था। लेकिन बीजेपी और आप पार्षदों के बीच हंगामे के कारण चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। उसके बाद से ही अलगी तारीख का इंतजार किया जा रहा था। पार्षदों के लंबे इंतजार के बाद कल दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव के साथ तमाम जीते हुए पार्षद भी शपथ ग्रहण करेंगे।

बीजेपी ने अपने पार्षदों को चुनाव में बाधा नहीं डालने की दी हिदायत

दिल्ली में होने वाले मेयर चुनाव से पहले एक बार फिर से यही सवाल उठ रहा है कि क्या फिर से सदन में हंगामा हो सकता है। बीजेपी ने आशंका जताई है कि दिल्ली मेयर चुनाव एक बार फिर से हंगामे की भेंट चढ़ने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने पार्षदों को हिदायत देते हुए कहा कि शपथ ग्रहण के कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं डालनी। अगर विपक्ष द्वारा विरोध किया जाता है तो हमें मर्यादा में रहकर विरोध करना है।

क्या कम पार्षद दोने के बाद भी बीजेपी बना पाएगा अपना मेयर

बता दें कि दिल्ली नगर निगम के कुल 250 वार्डों के लिए चुनाव हुए थे। जिसमें से आम आदमी पार्टी ने 134 वार्डों में जीत हासिल की थी। जबकि बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली हासिल की थी। आम आदमी पार्टी ने महापौर पद के लिए ईस्ट पटेल नगर वार्ड की पार्षद शैली ओबेरॉय और उपमहापौर के लिए आले मोहम्मद इकबाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि बीजेपी पार्टी ने महापौर पद के लिए शालीमार बाग वार्ड की पार्षद रेखा गुप्ता और उपमहापौर पद के लिए कमल बागरी को अपना उम्मीदवार चुना है। दिल्ली सहित देश भर की नजर इसी बात पर टिकी होगी की क्या बीजेपी अपने कम पार्षद होने के बाद भी अपना मेयर बना पाएगी या फिर एमसीडी चुनाव में अजेय बढ़त हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी का मेयर बनेगा।

Tags

Next Story