Delhi Mayor Election: AAP का मेयर सपना टूटा! तीसरी बार भी हंगामें की भेंट चढ़ा सदन, एल्डरमैन के वोट करने के ऐलान पर भड़की 'आप'

Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के लिए सदन की बैठक शुरू हो हुई। बैठक शुरू होते ही पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने ऐलान किया कि मेयर और डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के लिए एल्डरमैन (मनोनीत पार्षद) भी मतदान करेंगे। पीठासीन अधिकारी के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई। इसके बाद आप पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं, इस संबंध में AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की बेईमानी सामने आ गई है। बीजेपी संविधान के खिलाफ मनोनीत सदस्यों से वोट करा रही है।
सदन की बैठक में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने ऐलान किया कि मेयर और डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के लिए एल्डरमैन (मनोनीत पार्षद) भी वोट करेंगे। इसके बाद ही सदन में हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद आज भी मेयर चुनाव अगली तारीख तक टाल दिए गए हैं। पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा के इस फैसले पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई है।
AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की बेईमानी सामने आ गई है। बीजेपी संविधान के खिलाफ मनोनीत सदस्यों से वोट करा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की पीठासीन अधिकारी का काम सिर्फ मेयर चुनाव करवाना है। वो भी जल्द से जल्द, वो कोई हमेशा की मेयर नहीं है। पीठासीन अधिकारी कह रही हैं जिसके ऊपर कोई मुकदमा है वह मेयर इलेक्शन में वोट नहीं कर सकते। ये मेयर चुनाव है या मजाक है।
भाजपा की प्रीसाइडिंग ऑफिसर का काम सिर्फ़ मेयर चुनाव करवाना है । वो भी जल्द से जल्द। वो कोई हमेशा की मेयर नहीं है ।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 6, 2023
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सर्वेश मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि पहले दिन से बोल रहे हैं कि MCD में बीजेपी नॉमिनेटेड पार्षदों की पहले शपथ कराके उन्हें मेयर के लिए वोट कराना चाहती है, जो कि आज तक के इतिहास में नहीं हुआ है। आज बीजेपी सदन में यही प्रस्ताव रखा। यह लोकतंत्र की हत्या है। आम आदमी पार्टी यह होने नहीं देगी।
आम आदमी पार्टी पहले दिन से बोल रही है कि MCD में बीजेपी नॉमिनेटेड पार्षदों की पहले शपथ कराके उन्हें मेयर के लिए वोट कराना चाहती है जो कि आजतक के इतिहास में नही हुआ है। आज बीजेपी सदन में यही प्रस्ताव रखा। लोकतंत्र की हत्या है यह। @AamAadmiParty यह होने नही देगी। 1/2
— Sarvesh Mishra (@SarveshMishra_) February 6, 2023
उन्होंने आगे लिखा कि मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी तीनों का एक साथ चुनाव प्रोटेम स्पीकर के माध्यम से कराना चाहती है बीजेपी, प्रोटेम स्पीकर का काम सिर्फ मेयर का चुनाव कराना है। स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव बाद की प्रथम बैठक में होता आया है।
बता दें कि दिल्ली नगर निगम (MCD) में मेयर पद के लिए महीने भर के भीतर आज सोमवार (6 फरवरी) को तीसरी बैठक हुई थी। इसके पहले दो बार एमसीडी की बैठक हुई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच हंगामे के चलते चुनाव नहीं हो सका था। इस बार भी हंगामे के चलते सदन की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई और मेयर चुनाव फिर टल गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS