कंझावला पॉलीक्लिनिक में मरीजों को मिलेगी अधिक सुविधा, आधुनिक मशीनें लगवाने के निर्देश

दिल्ली देहात के कंझावला पॉलीक्लिनिक (Kanjhawala Polyclinic) में मरीजों को अधिक सुविधाएं मिलेगी और आधुनिक मशीनें लगवाई जाएगी। दिल्ली नगर निगम (MCD) की महापौर ओबेरॉय ने मंगलवार को वॉर्ड-32 कंझावला (Kanjhawala) में नागरिक सुविधाओं का निरीक्षण कर ये बातें कहीं और अधिकारियों को यहां सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। कंझावला गांव स्थित जर्जर पॉलीक्लिनिक को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए महापौर ने कहा कि इसकी जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए। निरीक्षण के दौरान महापौर ने पाया कि पॉलीक्लिनिक (Polyclinic) में पानी का कनेक्शन नहीं है। उसमें स्वास्थ्य जांच से जुड़ी कोई भी बड़ी मशीन नहीं है।
दिल्ली नगर निगम की इमारतों के हालात को लेकर महापौर डॉ शैली ओबेरॉय ने चिंता प्रकट की है। महापौर डॉ शैली ओबेरॉय ने पुरानी सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने इमारतें बनाकर छोड़ दी हैं। उनका न ही इस्तेमाल किया और न ही रखरखाव किया। इस वजह से इमारतें जर्जर हो चुकी हैं। एमसीडी की ’आप’ सरकार बंद पड़ी डिस्पेंसरी और मातृ-शिशु केंद्रों के पुनः संचालन शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है।
डिस्पेंसरियों एवं अस्पतालों में भी केजरीवाल के मॉडल लागू
महापौर ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा कि जल्द ही जांच मशीनें मंगवाने से संबंधित कार्रवाई आरंभ की जायेगी। पानी कनेक्शन लेने के लिए संबंधित कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी की जाए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान है। उनके मार्गदर्शन में कार्य करते हुए ’आप’ सरकार निगम की डिस्पेंसरियों एवं अस्पतालों में भी केजरीवाल सरकार के मॉडल को लागू करेगी। निगम की ’आप’ सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र कार्य करने के लिए बनाई जा रही प्राथमिक उपचार समिति एक मील का पत्थर साबित होगी।
निगम विद्यालयों में चल रहे मिशन बुनियाद का जायजा
महापौर डॉ शैली ओबेरॉय ने निजामपुर गांव स्थित निगम सह-शिक्षा विद्यालय का निरीक्षण किया। महापौर ने गर्मी की छुट्टियों में निगम विद्यालयों में चल रहे मिशन बुनियाद का भी जायजा लिया। महापौर ने छात्रों से कविताएं सुनी एवं उनसे बातचीत कर उनकी प्रगति जांची। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा के लिए विद्यालय की चारदीवारी जल्द से जल्द बनाई जाए। विद्यालय से सटी हुई भूमि पर इनर्ट डाल कर समतल किया जाए।
संसाधनों की बर्बादी बर्दाश्त नहीं की जाएगी- ओबेेरॉय
महापौर ने निजामपुर गांव में स्थित बंद पड़े मातृ एवं शिशु केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से संसाधनों एवं पैसे की बर्बादी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यह जनता का पैसा है तथा इसका इस्तेमाल जनता के कल्याण के लिए किया जाना चाहिए। पिछली सरकारों ने इमारतें बनाकर छोड़ दी। उनका न ही इस्तेमाल किया और न ही रखरखाव किया। पुराने डिस्पेंसरी और बारातघर बदहाल हालत में हैं। नए बनाने से पहले पुरानी डिस्पेंसरी और बारात घर की हालत ठीक की जाए। इसके बाद महापौर ने निजामपुर गांव में पार्क के लिए चिन्हित भूमि की चारदीवारी करने के भी निर्देश दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS