Delhi Mcd: स्थायी समिति के चुनाव से पहले AAP को झटका, इस पार्षद ने थामा बीजेपी का दामन

दिल्ली की सियासत में भी अलग अंदाज देखने को मिलते हैं। दिल्ली नगर निगम के चुनाव संपन्न हुए दो महीने से अधिक का समय हो गया। इसके काफी समय बाद दिल्ली को उसका मेयर मिल सका। इसके साथ ही अब एक नई खबर सामने आ रही है कि दिल्ली के बवाना से लोगों ने आप के पार्षद पवन सहरावत को विजयी बनाया। जिसके बाद वह शुक्रवार सुबह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
दिल्ली नगर निगम की राजनीति में विकास बहुत महत्वपूर्ण पहलू है। इसके मद्देनजर दिल्ली को मेयर मिल जाने के बाद स्टैंडिग कमेटी के सदस्यों को चुनने के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी में कड़ी टक्कर है। हालांकि कांग्रेस पहले ही इस चुनाव से दूरी बना चुकी है। स्टैंडिग कमेटी का एक महत्वपूर्ण पैनल है क्योंकि यह सभी बड़े फैसले लेने में अहम भूमिका निभाती है। ये कमेटी ही एमसीडी के सभी नीति और परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करती है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी की नेता शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल बुधवार को दिल्ली के नए मेयर और डिप्टी मेयर चुने गए थे। मेयर पद के चुनाव में आप की शैली ओबेरॉय ने भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता को 34 मतों से हराया, जबकि इकबाल ने भाजपा के कमल बागड़ी को 31 मतों के अंतर से हराया। स्टैंडिग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के दौरान नगर निगम में जोरदार हंगामा देखा गया।
जिससे एमसीडी हाउस के अंदर बीजेपी और आप सदस्यों के हंगामे के बीच नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय ने स्थायी समिति के चुनाव कराने के दौरान कहा कि बीजेपी पार्षदों ने मुझ पर हमला करने की कोशिश की है। सदन की कार्रवाई लगभग 15 बार स्थगित हो चुकी है। लेकिन स्टैंडिग कमेटी के सदस्यों का चुनाव बिना हंगामे के होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इससे पहले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को संपन्न करने के लिए लगभग दो महीने से अधिक का समय लग गया। तीन बार बैठकें आयोजित की गई थी। लेकिन कोई निष्कर्ष निकल कर नहीं आया। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मेयर का चुनाव पूरा हो सका।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS