Delhi MCD By Poll Results: MCD उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीती 'आप', कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू

Delhi MCD By Poll Results 2021: दिल्ली एमसीडी के पांच वार्डों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ गए हैं। इसी के साथ उपचुनाव को लेकर पांच सीटों पर हार-जीत का फैसला हो गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई थी। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली है। आप ने 5 सीटों में चार सीटों पर जीत हासिल की है। इसी के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न शुरू कर दिया है। वहीं एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है।
Delhi MCD By Poll Results Live..
आम आदमी पार्टी 5 में से 4 सीटें जीती
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि एमसीडी उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीतने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई। बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब दुखी हो चुकी है। अगले साल होने वाले MCD चुनाव में जनता अरविंद केजरीवाल की ईमानदार और काम करने वाली राजनीति को लेकर आएगी।
एमसीडी उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीतने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई.
— Manish Sisodia (@msisodia) March 3, 2021
बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब दुखी हो चुकी है. अगले साल होने वाले MCD चुनाव में जनता @ArvindKejriwal जी की ईमानदार और काम करने वाली राजनीति को लेकर आएगी
कांग्रेस के खाते में आई सीट
चौहान बांगर वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार जुबेर अहमद ने 10642 वोट से जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 16203 वोट मिले, जबकि आप उम्मीदवार हाजी इशराक को 5561 मिले।
*आम आदमा पार्टी वार्ड नंबर 32N (रोहिणी-C), वार्ड नंबर 02-E (त्रिलोकपुरी), वार्ड नंबर 08-E (कल्याणपुरी) और वार्ड नंबर 62N, (शालीमार बाग नॉर्थ) में आगे चल रही है।
* कांग्रेस वार्ड नंबर 41-E(चौहान बांगर) में आगे है।
* कल्याणपुरी- आम आदमा पार्टी 6227 वोट से आगे है।
* त्रिलोकपुरी- आम आदमा पार्टी 3791 वोट से आगे है।
* चौहान बांगर- कांग्रेस 8323 वोट से आगे है।
* शालीमार बाग- आम आदमा पार्टी 1759 वोट से आगे है।
* रोहिणी सी- आम आदमा पार्टी 2157 वोट से आगे है।
मतगणना सेंटर
* वार्ड-002 E त्रिलोकपुरी की मतगणना पूर्व सर्वोदय कन्या, बाल विद्यालय
* नंबर 1, मंडावली, वार्ड-008 E, कल्याणपुरी की मतगणना सर्वोदय बाल विद्यालय
* वार्ड -041 E, चौहान बांगर वार्ड की मतगणना जीबीएसएसएस, शास्त्री पार्क
* 032N,रोहिणी-C वार्ड की मतगणना स्कूल ऑफ एक्सीलेंस रोहिणी
* सेक्टर-23 और 062 N, शालीमार बाग की मतगणना प्रतिभा विद्यालय
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS