Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, 30 हजार से ज्यादा सिपाही तैनात

Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, 30 हजार से ज्यादा सिपाही तैनात
X
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है। दिल्ली में चुनाव के मद्देनजर 30 हजार सुरक्षाकर्मी पहरा देते नजर आएंगे।

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर सुरक्षाकर्मी कमर कस चुके हैं। दिल्ली में चुनावों के चलते 30 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं हो सके।

दिल्ली नगर निगम चुनाव का मतदान 4 दिसंबर को होगा। जबकि परिणाम की तारीख 7 दिसंबर तय की गई है। इसको लेकर चुनाव आयोग समेत तमाम सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए हैं। चुनाव आयोग सुरक्षा में कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं। इस क्रम में दिल्ली के विभिन्न जिलों के भीतर कुल 30 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी पहरा देते नजर आएंगे।

इतना ही नहीं बल्कि जो वोटिंग बूथ संवेदनशील हैं, वहां अधिक सिपाहियों को तैनात किया जाएगा। दिल्ली पुलिस के साथ होमगार्ड और सीआरपीएफ के जवान भी तैनात रहेंगे। सुरक्षा को लेकर आईपीएस सागर प्रीत हुड्डा ने बताया पुलिस की टीम महीनों से सभी बूथों पर लगातार गस्त दे रही है। हम सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से तैयार है।

दारू का लालच देकर नहीं खरीद सकेंगे वोट

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर 2 दिसंबर की शाम साढ़े पांच बजे के बाद से कोई भी राजनीतिक दल लाउडस्पीकर के जरिए या फिर जनसभा कर अपना प्रचार नहीं कर सकेंगे। वहीं आबकारी विभाग ने बाकायदा आदेश जारी करते हुए कहा कि 2 दिसंबर की शाम से 4 दिसंबर की शाम तक और 7 दिसंबर को शराब के तमाम ठेके भी बंद रहेंगे। इससे साफ जाहिर होता है कि चुनाव आयोग चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर कितनी सतर्कता बरत रहा है।

इस बीच विशेष आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को शराब या फिर किसी अन्य चीजों का लालच देकर बहलाना आसान होता है। इसलिए ऐसे जगहों पर अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी वोटर को लुभावनी सामग्री देकर बहलाया नहीं जा सके। यही वजह है कि आबकारी विभाग ने 3 दिनों तक शराब के ठेके बंद करने का फैसला लिया है।

Tags

Next Story