MCD Election 2022: दिल्ली में आज से तीन दिन के लिए बंद रहेंगे ठेके, चुनावी शोर भी थम जाएगा

MCD Election 2022: दिल्ली में आज से तीन दिन के लिए बंद रहेंगे ठेके, चुनावी शोर भी थम जाएगा
X
दिल्ली एमसीडी चुनाव का प्रचार अभियान आज शाम साढ़े पांच बजे थम जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली के तमाम शराब ठेके बंद हो जाएंगे।

दिल्ली MCD का चुनाव प्रचार आज शाम साढ़े पांच बजे थम जाएगा। इसके बाद न तो राजनीतिक दल लाउडस्पीकर के जरिए और न ही जनसभा करके चुनाव का प्रचार कर सकेंगे। 4 दिसंबर को नगर निगम चुनाव के लिए मतदान होगा और 7 दिसंबर को परिणाम आएगा। इस बीच 3 दिनों तक दिल्ली में दारू के ठेके बंद रहेंगे।

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार करने का आज आखिरी दिन है। चुनाव में जुटे तमाम राजनीतिक दल और नेता आज शाम 5:30 बजे तक ही प्रचार कर सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर वोट मांग सकते हैं। बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर 4 नवंबर को ही आचार संहिता लागू हुई थी, जबकि 7 नवंबर को अधिसूचना जारी हुई थी। उसी वक्त से ही समूचे दिल्ली में पार्टियों का शोर मचा हुआ था, जोकि चंद घंटे बाद थम जाएगा।

तीन दिनों तक बंद रहेंगे दारू के ठेके

नगर निगम चुनाव के बीच आबकारी विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए दिल्ली में 3 दिनों तक ड्राई डे मनाने का फैसला किया है। दिल्ली आयुक्त (आबकारी) 'कृष्ण मोहन उप्पू' ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 2 दिसंबर शाम साढ़े पांच बजे से 4 दिसंबर साढ़े पांच बजे तक शराब के ठेके बंद रहेंगे। इसके अलावा 7 दिसंबर को भी शराब के ठेके बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। क्लबों और बार में भी यही आदेश लागू रहेंगे। आबकारी विभाग ने बताया कि यह फैसला 2010 के तहत प्रावधान संख्या 52 का पालन करते हुए लिया गया है।

मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर हमला

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव मार्च में ही होने वाला था लेकिन इसे टाल दिया गया ताकि बीजेपी अपनी जीत पक्की कर सके। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के हाथ जीत कभी नहीं लगने वाली है। अगर चुनाव मार्च में होता तो भी जीत हमारी ही होती और अब चुनाव दिसंबर में हो रहा है तो भी जीत हमारी ही होगी। सिसोदिया ने आगे कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि कौन सी पार्टी काम करती है, इसलिए हमारी जीत पक्की है।

Tags

Next Story