MCD Elections: दिल्ली में आज बजेगा चुनावी बिगुल, EC ने 4 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

MCD Elections: दिल्ली में आज बजेगा चुनावी बिगुल, EC ने 4 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस
X
दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) की घोषणा पर टकटकी लगाए बैठे राजनीतिक दलों का इंतजार खत्म होने वाला है। खबर हैं कि आज निर्वाचन आयोग (Election Commission) एमसीडी चुनाव (MCD Elections) की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) की घोषणा पर टकटकी लगाए बैठे राजनीतिक दलों का इंतजार खत्म होने वाला है। खबर हैं कि आज निर्वाचन आयोग (Election Commission) एमसीडी चुनाव (MCD Elections) की तारीखों का ऐलान कर सकता है। जानकारी के मुताबिक निर्वाचन आयोग की ओर से शाम 4 बजे निगम भवन, कश्मीरी गेट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।

चुनावी बिगुल बजते ही दिसंबर में वोटिंग की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। नगर निकाय के एकीकरण के बाद यह पहला चुनाव होगा। गौरतलब हैं कि दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों में से 42 सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित की गई हैं। इसके अलावा 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। इन सीटों को भी चिह्नित कर लिया गया है।

वही दिल्ली नगर निगम के वार्डों के परिसीमन के बाद केंद्र सरकार ने 18 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया था। अधिसूचना में आयोग ने कहा था कि मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा संशोधित मतदाता सूची की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2022 है, इसे एमसीडी चुनाव के लिए मतदाता सूची के रूप में माना जाएगा। अधिकारियों ने कहा था कि इसका मतलब यह हुआ कि जो लोग 1 जनवरी, 2022 तक मतदाता बन जाएंगे, वे ही आगामी एमसीडी चुनाव में अपना वोट डाल सकेंगे।

वही राजनीतिक पार्टियां एमसीडी चुनाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बीजेपी ने एमसीडी चुनाव (MCD Elections) से पहले ही जनता तक पहुंचने के लिए शहर के 10 लाख से अधिक परिवारों तक पहुंचने के उद्देश्य से हर घर संपर्क अभियान शुरू किया है। वही चुनाव में भाजपा को धूल चाटने के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पूरा जोर लगाने में लगी हुई हैं।

Tags

Next Story